Move to Jagran APP

सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से एक लाख की ठगी

हरिद्वार जिले के रुड़की में एक युवक से सिंगापुर में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 02 Oct 2018 06:33 PM (IST)
Hero Image
सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से एक लाख की ठगी
रुड़की, [जेएनएन]: सिंगापुर भेजने के नाम पर युवक से एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जांच में जुटी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है।  

गणेशपुर में किराए में रह रहे आशु ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी चार माह पूर्व एक युवक से मुलाकात हुई थी। उसने बातचीत के दौरान बताया था कि उसका एक व्यक्ति जानने वाला है, जो विदेश में नौकरी लगवा देता है। वह युवक की बातों में आ गया। युवक ने उसे बताया कि सिंगापुर में उसकी नौकरी लग जाएगी, लेकिन इसके लिए उसे एक लाख रुपये देने होंगे। 

वह युवक की बातों में आ गया और उसने एक लाख रुपये दे दिए, लेकिन चार माह बाद भी उसे अभी तक ङ्क्षसगापुर नहीं भेजा गया। न ही उसके रुपये ही वापस किए जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। मामला सही पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने के नाम पर महिला से 2.40 लाख की ठगी की

यह भी पढ़ें: ठगों ने शिक्षिका के खाते से उड़ाए 1.60 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।