बैंक कर्मचारी बन पूर्व सैन्यकर्मी से मांगी एटीम की जानकारी, खाते से उड़ाए 14 हजार
हरिद्वार के रुड़की में एक पूर्व सैन्यकर्मी के खातें से साइबर ठगों ने 12 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 04 Sep 2019 08:10 AM (IST)
रुड़की, जेएनएन। एक पूर्व सैन्यकर्मी के खातें से साइबर ठगों ने 14 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ठग ने बैंककर्मी बनकर पूर्व सैन्यकर्मी से उसके एटीएम का नंबर और पासवर्ड पूछा था।
दरअसल, लालकुर्ती क्षेत्र निवासी पूर्व सैन्य कर्मी रोशन सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को उसके मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करने वाले बताया कि वह बैंक से बात कर रहा है। उनके एटीएम की वैध्यता समाप्त हो गई है। अगर वह अपने एटीएम की वैध्यता बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ जानकारी देनी होगी। अगर वह यह जानकारी नहीं देंगे तो उनका एटीएम और एकाउंट दोनों ब्लॉक हो जाएंगे। रोशन सिंह ने बताया कि उन्हें लगा फोन करने वाला बैंक से ही बोल रहा है। वह उसकी बातों में आ गए और उन्होंने अपने एटीएम कार्ड पर लिखा नंबर और पासवर्ड दोनों बता दिए। इसके बाद उनके मोबाइल पर रुपये निकलने के दो मैसेज आए। एक मैसेज में 12 हजार रुपये और दूसरे में दो हजार रुपये निकले हैं। बैंक आकर जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि बैंक ऐसी कोई कॉल नहीं करता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली रुड़की पुलिस से की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।