Move to Jagran APP

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दो दोस्तों से ठगे आठ लाख रुपये

हरिद्वार में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो दोस्तों से साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 11 Dec 2019 07:09 PM (IST)
Hero Image
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दो दोस्तों से ठगे आठ लाख रुपये
हरिद्वार, जेएनएन। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो दोस्तों से साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने ठगी करने वाले शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर शास्त्रीनगर निवासी शंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो माह पहले विष्णुलोक कॉलोनी निवासी ऋषभ से उसकी मुलाकात हुई थी। ऋषभ ने उन्हें बताया कि उसके मामा रेलवे में डीआरएम हैं और वह उसकी नौकरी लगा सकते हैं। शंकर ने उससे नौकरी लगवाने की बात कही। साथ ही अपने दोस्त आशीष को भी उससे मिलवा दिया। 

आरोप है कि ऋषभ ने शंकर और आशीष की नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपये ले लिए। ऋषभ ने दावा किया था कि उनके घर पर एक माह बाद नौकरी का पत्र आएगा। दो माह बाद भी कोई पत्र उनके घर नहीं पहुंचा। तब शंकर और आशीष ने ऋषभ की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें: पांच करोड़ की ठगी के मामले में प्रॉपर्टी डीलर को तीन साल कैद Dehradun News

वह घर से गायब मिला, जिसके बाद दोनों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को ऋषभ के खिलाफ रुपये हड़पने की तहरीर दी। ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: युवती की सरकारी नौकरी लगाने के नाम ठगे तीन लाख, मुकदमा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।