एक लाख की ठगी में एटीएम ठग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले के एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से आठ एटीएम कार्ड एक स्कूटी एक बाइक और नकदी बरामद की है। आरोपित ने पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम बताए।
By Edited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 08:53 PM (IST)
संवाद सूत्र, लक्सर (हरिद्वार)। पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले उत्तर प्रदेश के एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित से आठ एटीएम कार्ड, एक स्कूटी, एक बाइक और 15 हजार 200 रुपये की नकदी बरामद की गई है। पूछताछ में उसने गिरोह में शामिल अपने दो साथियों के नाम भी बताए हैं।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गांव निवासी महक सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 15 अगस्त को वह नगर स्थित एक एटीएम में पैसे निकालने के लिए आया था। इस दौरान एटीएम ठगों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से एक लाख सात हजार की रकम निकाल ली थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसएसआइ मनोज सिरौला और चौकी प्रभारी अशोक कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम वारदात के खुलासे में लगी थी। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी में तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की नजर में आए थे। इनमें एक स्कूटी और दो बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पर देखे गए थे। सुरागकशी और मुखबिर की मदद से पुलिस ने आरोपितों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपित सुमित निवासी गांव चंद्रपुर थाना बड़गांव देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से आठ एटीएम कार्ड, वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक बाइक और 15,200 रुपये की नकदी बरामद की गई।
पूछताछ में उसने गिरोह में शामिल अपने साथियों गांव के ही प्रदीप और प्रवेश के साथ एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि लक्सर में ठगी गई रकम से उसे 20 हजार मिले थे, बाकि रकम दूसरे आरोपितों के पास है।
कोतवाल ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। इसकी जानकारी की जा रही है। उसके साथियों की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस टीम में एसएसआइ मनोज सिरौला, बाजार चौकी प्रभारी अशोक कश्यप, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा, कांस्टेबल अरविद रावत, जितेंद्र मलिक और सुरेंद्र शर्मा शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।