गारमेंट्स कारोबारी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत
गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। टिबड़ी फाटक के पास स्कूटर खड़ा करने के बाद व्यापारी अहमदाबाद मेल के सामने कूद गया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 20 Jul 2019 07:54 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। रामघाट पर गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। टिबड़ी फाटक के पास स्कूटर खड़ा करने के बाद व्यापारी अहमदाबाद मेल के सामने कूद गया। ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। व्यापारी ने मौत को गले क्यों लगाया है, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
पुलिस के अनुसार प्रदीप अरोड़ा(50 वर्ष) पुत्र भगतराम अरोड़ा निवासी आवास-विकास कॉलोनी की हरिद्वार में रामघाट पर गारमेंट्स की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार दोपहर अहमदाबाद मेल आने से कुछ मिनट पहले टिबड़ी फाटक बंद किया गया था। उसी दौरान प्रदीप अरोड़ा ने वहां पहुंचकर अपना स्कूटर किनारे खड़ा कर लिया। तब तक कोई भी व्यक्ति उनका इरादा नहीं भांप सका। जैसे ही अहमदाबाद मेल ट्रैक पर पहुंची, प्रदीप अरोड़ा ने छलांग लगा दी। ये देख फाटक के दोनों तरफ मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन तब तक प्रदीप की मौत हो चुकी थी। सूचना पर जीआरपी और शहर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिनाख्त कराने के बाद प्रदीप अरोड़ा के घर पर सूचना दी गई।
प्रदीप का घर टिबड़ी फाटक से कुछ दूरी पर होने के चलते चंद मिनट में ही उनके परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी जिला अस्पताल पहुंचे। उनका कहना था कि प्रदीप अरोड़ा पर कर्ज जैसा कोई दबाव नहीं था। घर में भी सबकुछ सामान्य है, फिर ऐसा कदम क्यों उठाया, यह कोई नहीं समझ पाया। प्रदीप की दो बेटियां और एक बेटा है। शहर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। व्यापारी ने आत्महत्या क्यों की है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: कारोबार में घाटे से परेशान दुकानदार ने जहर खाकर जान दी Dehradun Newsयह भी पढ़ें: एक तरफा प्यार में युवती की हत्या की, खुदकुशी की कोशिश की तो नहीं चला तमंचायह भी पढ़ें: युवक ने खुद को कमरे में किया बंद, दरवाजा तोड़ा तो परिजनों के उड़े होश Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।