Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भीम आर्मी के महासचिव गिरफ्तार Haridwar News
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया। कार में चार लोगों को ले जा रहे भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 25 Mar 2020 09:45 AM (IST)
रुड़की, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया। कार में चार लोगों को ले जा रहे भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार सीज कर दी। इसके अलावा रामनगर में दुकान खोलकर कारोबार करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया।
लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ा दी है। रामपुर चुंगी पर पुलिसकर्मी मुस्तैद थे। यहां भीम आर्मी संगठन के प्रदेश महासचिव परवेज कार में सवार होकर चार लोगों को लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो कार की स्पीड बढ़ा दी गई। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए कार को पकड़ लिया। इस दौरान परवेज ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी कर दी। एसएसआइ देवराज शर्मा ने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक नितिश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। कार को सीज कर दिया है। वहीं चार अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। वहीं, दूसरी ओर नवीन पुरोहित ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रामनगर में एक दुकानदार दीपक ने दुकान खोली थी।
बाजार बंद करा रहे झबरेड़ा के ईओ से अभद्रता, हाथापाईकोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन का पालन करा रहे झबरेड़ा नगर पंचायत के ईओ के साथ तीन युवकों ने अभद्रता व हाथापाई तक कर दी। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं एवं दुकानों को ही खोला गया है।
दुकानों के खोले जाने का समय भी सुबह के सात बजे से लेकर दस बजे तक का है। नगर पंचायत झबरेड़ा के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह स्टाफ के साथ दुकान बंद करा रहे थे। साथ ही, लॉकडाउन के आदेशों का पालन करवाने में जुटे थे। तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे। यहां पर इन युवकों ने ईओ के साथ अभद्रता कर दी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: कोई बना मुर्गा तो किसी ने किया उठक-बैठक, कुछ पर लगा समाज के दुश्मन का टैगवहां पर मौजूद स्टाफ ने युवकों को बताया कि वह यहां से चले जाएं, क्योंकि ईओ साहब खड़े हैं। इसके बाद युवकों ने अभद्रता भाषा का इस्तेमाल करते हुए अधिशासी अभियंता के साथ गालीगलौच कर दी और हाथापाई कर चले गए। ईओ गुरुमीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कस्बा झबरेड़ा के विश्वनाथ, शुभम सैनी एवं रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में निजी लैब सेंटर को मिलेगी टेस्टिंग की अनुमति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।