Move to Jagran APP

युवती ने लगार्इ गंगनहर में छलांग, छोड़ा दर्दभरा सुसाइड नोट

हरिद्वार में पुलिस ने गंगनहर किनारे रखे एक बैग से सुसाइड नोट बरामद किया है। माना जा रहा है कि युवती ने बैग गंगनहर के किनारे रख नहर में छलांग लगा दी है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 28 Jun 2018 05:17 PM (IST)
Hero Image
युवती ने लगार्इ गंगनहर में छलांग, छोड़ा दर्दभरा सुसाइड नोट
रुड़की, [जेएनएन]: आइ लव यू मां, पापा मुझे प्यार नहीं करते हैं। मैं अपने शरीर से परेशान हो चुकी हूं, इसलिए मैं अब जीना नहीं चाहती। प्लीज आप मुझे माफ कर देना। मेरे जाने के बाद मेरे भाई और बहनों का अच्छे से ख्याल रखना। इस तरह की बात पत्र में लिखने के बाद सहारनपुर की युवती गंगनहर में कूद गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास गंगनहर के किनारे बुधवार दोपहर को एक बैग लावारिस हालत में रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग को बरामद कर लिया। बैग से पुलिस को मोबाइल और एक पत्र बरामद हुआ। पत्र पढ़ने पर पुलिस सकते में आ गई। यह पत्र एक युवती ने लिखा था। 

युवती की पहचान कोमल पुत्री जसवीर सिंह निवासी शांतिनगर जेल चुंगी सहारनपुर, उप्र के रूप में हुई। उसने पत्र में लिखा था कि वह अपने शरीर से तंग आ चुकी है। इस कारण वह गंगनहर में कूदकर जान दे रही है। हालांकि किसी ने भी युवती को गंगनहर में कूदते समय नहीं देखा है। पुलिस ने युवती की तलाश भी की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

इंस्पेक्टर साधना त्यागी ने बताया कि बताया कि वह कैलाशपुर में एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसने तनाव के चलते ही यह कदम उठाया है। गंगनहर में उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में व्यापारी को कार से रौंदने वाले जेई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: कमरे में लटका मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें: युवक ने संदिग्‍ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।