Move to Jagran APP

Rishikesh: लक्ष्मण झूला के मस्तराम बाबा घाट पर नहाते समय गंगा में डूबी गुजरात की महिला, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

लक्ष्मण झूला के मस्तराम बाबा घाट पर स्नान के दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में कुछ दूर तक बहने के बाद डूब गई। एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश में जुटी है। फिलहाल महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला यहां पिछले कुछ समय से एक आश्रम में ठहरी थी।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 01 Aug 2023 09:10 AM (IST)
Hero Image
लक्ष्मण झूला के मस्तराम बाबा घाट पर नहाते समय गंगा में डूबी गुजरात की महिला
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला के मस्तराम बाबा घाट पर नहाते समय एक महिला गंगा में डूब गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन में जुटी है।

लक्ष्मणझूला थाने से एक महिला के गंगा में डूबने की सूचना

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार की सुबह लक्ष्मण झूला थाने से सूचना मिली कि मस्तराम बाबा घाट पर एक महिला गंगा में डूब गई है। मौके पर मौजूद महिला के साथियों ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात निवासी नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे गंगा में स्नान के लिए आई थी।

उत्तराखंड में 4 अगस्त तक इन जगहों पर बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी... पढ़ें पूरी खबर

स्नान के दौरान पैर फिसलने तेज बहाव की चपेट में आई महिला

स्नान के दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में कुछ दूर तक बहने के बाद डूब गई। एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश में जुटी है। फिलहाल महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि महिला यहां पिछले कुछ समय से एक आश्रम में ठहरी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।