हनुमान जयंती पर मंदिरों में पूजा, निकाली शोभायात्रा
हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजन-अर्चना की गई। इस मौके पर हुनुमान जी का श्रृंगार किया गया और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हरिद्वार। हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजन-अर्चना की गई। इस मौके पर हुनुमान जी का श्रृंगार किया गया और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऋशिकेश में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
पंडित शक्तिधर शास्त्री ने बताया कि तीन साल बाद वज्र, सिद्ध राज योग के साथ जयंती आ आई है, जो पूरी तरह से चंद्रग्रहण मुक्त है। इससे पूजा-अर्चना और भक्ति-आराधना में जातकों को विशेष फल प्राप्त होगा।
हनुमान जयंती पर धर्मनगरी के हनुमान मंदिरों को विधुत बल्ब और फूल मालाओं से सजाया गया। सुबह मंदिरों में हनुमान जी को चोला चढ़ाने के बाद लड्डू का भोग लगाया गया। मान्यता है कि चोला चढ़ाने से भक्तों को विभिन्न प्रकार के कष्टों से मुक्ति सकेगी।
हरकी पैड़ी पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ देखी गई। धर्मनगरी में दक्षिण की ओर मुख वाला यह पहला मंदिर है। इसके साथ ही संकटमोचन मंदिर पर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया।
रुड़की में की गई विशेष पूजा
रुड़की में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। गांधी वाटिका के समीप गणेश धाम मंदिर, गधरोंदा स्थित श्री हनुमान मंदिर, सहित अन्य मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ किया गया। पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में सुबह से भीड़ रही।
ऋषिकेश में निकाली शोभायात्रा
हनुमान जयंती पर ऋषिकेश में विशेष पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। श्री जयराम आश्रम द्वारा नगर क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शभायात्रा में महाबली हनुमान की विभिन्न लीलाओं से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत की गई। शोभायात्रा में गंगाजल के कलश के साथ महिलाएं महिलाओं ने भी कलश यात्रा निकाली इस अवसर पर जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
उधर वीरभद्र स्थित नीम करौली हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। यहां सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
पढ़ें-अर्द्धकुंभः हरिद्वार में देव डोलियों संग श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान