Move to Jagran APP

लावारिस हालत में मानसिक दिव्यांग बरामद

जागरण संवाददाता रुड़की पुलिस ने लावारिस हालत में एक मानसिक दिव्यांग बच्चे को बरामद किया

By JagranEdited By: Updated: Sat, 07 Sep 2019 08:29 PM (IST)
लावारिस हालत में मानसिक दिव्यांग बरामद
लावारिस हालत में मानसिक दिव्यांग बरामद

जागरण संवाददाता, रुड़की: पुलिस ने लावारिस हालत में एक मानसिक दिव्यांग बच्चे को बरामद किया, जिसे बाद में चाइल्ड हेल्प लाइन की सुपुर्दगी में दिया।

शनिवार की सुबह 10 साल का एक दिव्यांग सिविललाइंस में शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक के पास लावारिस हालत में घूम रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर गई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस उसे अपने साथ कोतवाली ले आई। बच्चे से पूछताछ की गई लेकिन वह अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से दिव्यांग होने के चलते अपना नाम भी नहीं बता सका। जिस पर पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम कोतवाली पहुंच गई। चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य करनेल सिंह और रजनी वर्मा बच्चे को अपने साथ ले गए। पुलिस को देख भागे आरोपित

रुड़की: सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर में कुछ लोगों के सट्टा खेले जाने की सूचना पुलिस को मिली। देर शाम पुलिस की टीम खंजरपुर में पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपित फरार हो गए। पुलिस की टीम ने उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। पुत्रवधू पर प्रताड़ित करने का आरोप

रुड़की: कोतवाली गंगनहर क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग ने कोतवाली पहुंचकर पुत्रवधु पर प्रताड़ित करने की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।