Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haridwar Ardh Kumbh: अर्धकुंभ की तैयारी में दरारें! करोड़ों की लागत से बन रहे घाटों की नींव कमजोर

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 04:21 PM (IST)

    हरिद्वार में अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों में बन रहे घाटों की नींव में दरारें आने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। गंगनहर पर बन रहे घाटों की नींव में धंसाव और दरारें दिखने से आसपास के क्षेत्रों को खतरा हो सकता है। मेला अधिकारी ने निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image

    गंगनहर का प्रवाह शुरू होते ही खुली निर्माण की पोल. Jagran

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए जा रहे नए घाटों की मजबूती पर अब सवाल उठने लगे हैं। गंगनहर पर अमरापुर घाट से लेकर ऋषिकुल पुल के बीच निर्माणाधीन घाटों की आरसीसी नींव ब्लाक पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं, जबकि कुछ स्थानों पर तो धंसाव की स्थिति बन गई है। यह हाल तब है जब अर्धकुंभ की तैयारियों का काम अभी शुरुआती दौर में ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन घाटों की फाउंडेशन उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने दशहरा से दीपावली के बीच डाली थी। उस अवधि में गंगा क्लोजर के दौरान गंगनहर पर जल प्रवाह अस्थायी रूप से रोका गया था। परंतु छोटी दीपावली की रात को जैसे ही कुछ मात्रा में जल छोड़ा गया, घाटों की आरसीसी फाउंडेशन जगह-जगह फट गई।

    कुछ स्थानों पर नींव धंसने के कारण सतह पर दरारें दिखाई देने लगीं। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था के साथ सिंचाई विभाग के इंजीनियरों की कार्यशैली पर भी गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिन स्थानों पर फाउंडेशन टूटी है, वहां गंगनहर किनारे बने हाईवे, नहर पटरी मार्ग और समीपवर्ती आबादी क्षेत्रों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। यदि निर्माण की यह स्थिति जल प्रवाह के सीमित दबाव में है, तो पूर्ण प्रवाह शुरू होने पर खतरा हो अधिक बढ़ सकता है।

    मेला अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए जांच के निर्देश

    हरिद्वार : शनिवार को घाटों पर दरारें और धंसाव की सूचना मिलते ही मेला अधिकारी सोनिका ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के इंजीनियरों और संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया गया। मेला अधिकारी सोनिका ने घाटों की स्थिति का जायजा लेने के बाद तत्काल जांच के निर्देश जारी किए।

    साथ ही कहा कि जहां दरारें पड़ी हैं, वहां मजबूती के साथ पुन निर्माण कराया जाए। मेला अधिकारी सोनिका ने बताया कि निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी के लिए गठित थर्ड पार्टी टीम ने एक सप्ताह पूर्व ही निर्माण के सैंपल लिए थे। फिलहाल निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसलिए जिन स्थानों पर खामियां मिली हैं, वहां सुधार कार्य के निर्देश दिए गए हैं।