Haridwar Crime: करोड़ों रुपए लेकर मुस्लिम फंड संचालक फरार, बड़ी संख्या में खातेदारों ने काटा हंगामा
Haridwar Crime ज्वालापुर में मुस्लिम फंड संचालक खातेदारों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। बड़ी संख्या में पीड़ितों ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस से रुपए वापस दिलाने की मांग भी की।
By Mehtab alamEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 22 Jan 2023 02:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Haridwar Crime: ज्वालापुर में कबीर म्युचअल बेनिफिट लिमिटेड मुस्लिम फंड के नाम से ब्याज रहित लेन-देन करने वाले हजारों लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए। फंड संचालक करोड़ों रुपये लेकर भूमिगत हो गया।
आरोपित के फरार होने की सूचना पर बड़ी संख्या में खाता धारकों ने पहले मुस्लिम फंड कार्यालय और फिर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा। पुलिस ने आरोपित अब्दुल रज्जाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुरुआती छानबीन में करीब 22 हजार खाते संचालित होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने दफ्तर का ताला तोड़कर उपकरण कब्जे में ले लिए। साथ ही उसके दोनों बैंक खाते भी फ्रीज करा दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर मेन रोड पर करीब 20 साल से कबीर म्युचअल बेनिफिट लिमिटेड मुस्लिम फंड के नाम से ब्याज रहित मिनी बैंक चला आ रहा है। संस्था के प्रतिनिधि रोजाना घर और दुकानों पर जाकर रकम इकट्ठा करते और रसीद देकर पासबुक में एंट्री कर देते थे। जरूरत पड़ने पर दफ्तर में पासबुक दिखाकर रकम निकाल ली जाती थी। बताया जा रहा है कि मुस्लिम फंड के कर्मचारी दो दिन से खाताधारकों से पैसे लेने नहीं पहुंचे। खाताधारक दफ्तर पहुंचे तो ताला लगा मिला।
फरार होने की सूचना से खाताधारकों में हड़कंप मच गया
रविवार की सुबह मुस्लिम फंड संचालक अब्दुल रज्जाक निवासी सराय के फरार होने की सूचना में खाताधारकों में हड़कंप मच गया। एक दूसरे से जानकारी मिलने पर खाताधारकों का हुजूम इकट्ठा हो गया। मुस्लिम फंड के बाद लोग नजदीक ही स्थित ज्वालापुर कोतवाली पहुंचने लगे। भीड़ बढ़ने पर हंगामा होने लगा।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने पीड़ितों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद वसीम राव निवासी इब्राहिमपुर पथरी की तहरीर पर आरोपित अब्दुल रज्जाक निवासी सराय ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कोतवाल आरके सकलानी ने एक टीम को साथ लेकर दफ्तर से उपकरण कब्जे में ले लिए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित अब्दुल रज्जाक व मुस्लिम फंड के बैंक आफ बड़ौदा व इंडियन ओवरसीज बैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया है। एक टीम आरोपित की तलाश में जुटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।