Move to Jagran APP

Haridwar Crime News : कार सवार बदमाशों ने लूटा बैग, फायरिंग कर फरार

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गली नंबर निवासी संयम अरोड़ा ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया शनिवार की रात करीब एक बजे वह मंगलौर से बाइक पर रुड़की आ रहे थे। मोहनपुर रेलवे फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही एक कार ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली। बाइक रोकते ही बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें आतंकित किया।

By Krishna kumar sharmaEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sun, 15 Oct 2023 07:29 PM (IST)
Hero Image
Haridwar Crime News : कार सवार बदमाशों ने लूटा बैग, फायरिंग कर फरार
जागरण संवाददाता, रुड़की: कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार को तमंचा दिखाकर बैग लूट लिया। जिसमें लैपटॉप और कंप्यूटर के उपकरण थे। विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गली नंबर निवासी संयम अरोड़ा ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया शनिवार की रात करीब एक बजे वह मंगलौर से बाइक पर रुड़की आ रहे थे। मोहनपुर रेलवे फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही एक कार ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली।

बाइक रोकते ही बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें आतंकित किया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे बैग छीन लिया। बैग में दो लैपटॉप, हार्डडिस्क,, स्टांम पेपर अन्य दस्तावेज थे। विरोध करने पर कार सवारों ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी। जिससे वह डर गये।

इसका फायदा उठाते हुए बदमाश कार लेकर वहां से फरार हो गये। आरोपित बदमाश रुड़की की तरफ भागे थे। उसने बाइक से पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आये। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात दो बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

कार चालक पर मुकदमा

पुलिस ने क्रेटा कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कार को सीज कर दिया है। शनिवार की शाम एक क्रेटा कार चालक ने बीएसएम तिराहे पर एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। जिसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला व बच्चा आ गया था।

इसके बाद कार चालक ने जेल के पास रिक्शा चालक और रामपुर चुंगी पर एक बाइक को टक्कर मार दी थी। कार की चपेट में आकर छह लोग घायल हो गए थे।

कार चालक और एक अन्य युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शुभम भट्ट निवासी शिवपुरी की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।