हरिद्वार: नशे में बाइक चलाकर कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने गिरफ्तार कर सिखाया सबक; चालान भी कटा
हाइवे पर रोडीबेलवाला में कुछ बाइक सवार युवक स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने अपने नाम कासिम ललाबद्दीन समी अरबाज़ रियाज नौशाद और वसी निवासीगण गांव पीपल भोजपुर मुरादाबाद बताए। शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 04:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हाईवे पर कार से स्टंट करते हुए हुड़दंग मचा रहे मुरादाबाद के सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांतिभंग की धारा में उनका चालान किया गया है। पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत यह कार्रवाई की है।
शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आपरेशन मर्यादा के तहत रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली थी कि शांतिकुंज की तरफ से कुछ युवक चंडी चौक पर आ रहे हैं, जो लखनऊ नंबर की कार से स्टंट करते हुए हाईवे पर हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना मिलते ही पवन डिमरी आरक्षी शिवराज, रमेश और मुकेश के साथ हाईवे पर पहुंचे और बैरियर लगा दिया। आरोपितों ने बैरियरों को तोड़कर चंडी चौक से नजीबाबाद की तरफ भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपितों की अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम कासिम, ललाबद्दीन, मोहम्मद समी, अरबाज, रियाज, नौशाद, मोहम्मद वसी निवासी गांव पीपल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने धारा 151 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित हाईवे पर स्टंट करते हुए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की जान को खतरे में डालने के साथ ही उनसे लड़ाई-झगड़ा करने पर अमादा थे।
पिता पर सौतेली बेटी से छेड़छाड़ का आरोप
ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला ने पति पर सौतेली नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ साल पहले उसने युवक से शादी की थी। उसके पहले पति की बेटी भी साथ रहती है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति उसे परेशान कर रहा था।
आरोप लगाया कि पति ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। किशोरी के शोर मचाने पर वह दौड़कर पहुंची। आरोप है कि पति ने उसके साथ भी मारपीट की। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गोदाम से 200 पेटी रिफाइंड आयल चोरी ज्वालापुर में सराय रोड पर चोरों ने एक गोदाम 200 पेटी रिफाइंड आयल चोरी कर लिया। गोदाम स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामनगर निवासी विपिन शर्मा का सराय रोड पर रिफाइंड का गोदाम है। सोमवार रात को विपिन शर्मा गोदाम का ताला लगाकर घर चले गए थे।
मंगलवार सुबह जब वह गोदाम खोलने के लिए पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो वहां रखी रिफाइंड की 200 पेटियां गायब थी। इसके बाद गोदाम की छत पर जाकर विपिन ने देखा तो रेलिंग उखड़ी हुई थी, जिसके रास्ते से चोर अंदर घुसे थे। विपिन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही आरोपित का हुलिया पहचानने के लिए सीसीटीवी की फुटेज भी देखी। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि विपिन शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।