गेस्ट हाउस में प्रेमिका के साथ था पति, पत्नी भी पहुंच गई मौके पर; फिर जो हुआ उसने उड़ाए सबके होश
हरिद्वार जिले के कलियर में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जब महिला ने पति को रंगे हाथ गेस्ट हाउस में प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पति के साथ ही प्रेमिका की भी जमकर पिटाई की।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 04 Sep 2021 05:44 PM (IST)
संवाद सूत्र, कलियर(हरिद्वार)। पति को प्रेमिका के साथ देखा तो महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था यहां जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। देखने वालों के भी होश उड़ गए। दरअसल, मामला हरिद्वार जिले के कलियर का है। हुआ कुछ ऐसा कि गेस्ट हाउस में महिला ने पति को किसी और के साथ देख लिया। फिर क्या था मौके नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। महिला ने दोनों को जमकर पीटा। फिलहाल, पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
कलियर निवासी एक महिला की शादी कुछ साल पहले महमूदपुर निवासी एक युवक से हुई थी। पिछले कुछ समय से महिला के पति का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध शुरू हो गया। कुछ दिन बाद महिला को भी इसकी भनक लग गई। महिला अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने के चक्कर में लग गई।शनिवार सुबह महिला को पता चला कि उसका पति प्रेमिका को लेकर कलियर में सोहलपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंचा। इसकी जानकारी होने पर महिला भी पीछा करते हुए गेस्ट हाउस के कमरे तक पहुंच गई। महिला ने पति और उसकी प्रेमिका को गेस्ट हाउस के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने दोनों को जमकर पीटा। महिला ने अपने स्वजन को भी मौके पर बुला लिया।
यह भी पढ़ें- घर लौट किशोरी ने सुनाई रुह कंपा देने वाली आपबीती, तीन साल कमरे में रही बंद; बड़ी अनहोनी की आशंकामौके पर खूब ड्रामा चलता रहा। इसी बीच गेस्ट हाउस संचालक ने इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। पुलिस इन सभी को थाने ले आई। दोनों पक्षों से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें- युवती ने मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, युवक बोला- ब्वायफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत का मिला वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।