Move to Jagran APP

Haridwar: ट्रैक्टर ट्राली से टकराई गुरुकुल के छात्र की कार, एक की मौत व 3 घायल; हरिलोक तिराहे के पास हुआ हादसा

Haridwar Road Accident गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के छात्रों की कार सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में हल्द्वानी निवासी एक छात्र की मौत हो गई। जबकि सहारनपुर बिजनौर और उत्तरकाशी निवासी तीन छात्र घायल हो गए। ट्राली की नीचे घुसी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और राहगीरों ने मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।...

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 01 Aug 2023 09:28 AM (IST)
Hero Image
ट्रैक्टर ट्राली से कार की टक्कर में गुरुकुल के एक की मौत व 3 घायल
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के छात्रों की कार सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में हल्द्वानी निवासी एक छात्र की मौत हो गई। जबकि सहारनपुर, बिजनौर और उत्तरकाशी निवासी तीन छात्र घायल हो गए। ट्राली की नीचे घुसी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस और राहगीरों ने मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। एक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है।

ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार

पुलिस के मुताबिक, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले चार छात्र एक कार में बहादराबाद की ओर से लौट रहा था। ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास उसकी कार एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार का आधा हिस्सा ट्राली के नीचे घुस गया। चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को सूचना दी।

छात्र की मौके पर मौत

बमुश्किल छात्रों को कार से बाहर निकाला गया। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, तीन को जिला अस्पताल भेजा गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक की पहचान हिमांशु मेहर निवासी लामाचौड़ हल्द्वानी के रूप में हुई है।

जबकि दिग्विजय सिंह निवासी बड़कोट उत्तरकाशी, सुधांशु कुमार निवासी ग्राम विजय नगला, नूरपुर बिजनौर और कुलदीप कुमार निवासी नयाली काशीपुर, जिला सहारनपुर घायल हैं। इनमें दिग्विजय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया कि चारों छात्र बीएएमएस चतुर्थ वर्ष में पढ़ने वाले हैं। उनके स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।