हरकी पैड़ी पर दिव्यांग-वृद्धजनों की सुविधा को लगेगी हाईड्रोलिक ट्रॉली, सड़क से 14 फीट नीचे लगा सकेंगे पुण्य की डुबकी
Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार कुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचने वाले वृद्धजनों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे की तर्ज पर दो-दो हाईड्रोलिक ट्रॉली लगाई जा रही हैं। ट्रॉली के जरिये सड़क से सीधे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड स्नान घाट तक पहुंचा जा सकेगा।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 01:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार कुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचने वाले वृद्धजनों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे की तर्ज पर दो-दो हाईड्रोलिक ट्रॉली लगाई जा रही हैं। ट्रॉली के जरिये सड़क से सीधे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड स्नान घाट तक पहुंचा जा सकेगा। साथ ही स्नान और गंगा पूजन के बाद वापस भी आ सकेंगे। हरकी पड़ी ब्रह्मकुंड स्नान घाट सड़क से करीब 14 फीट नीचे स्थित है।
कुंभ के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र का इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सीएसआर फंड से मिले 28 करोड़ से विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। कुंभ सहित अन्य स्नान पर्व के दौरान हर वर्ष हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान और गंगा पूजन की इच्छा रखने वाले दिव्यांग श्रद्धालु और वृद्धजन सड़क से नीचे घाट तक करीब 14 फीट की दूर पूरी कर पाने में सक्षम नहीं होते।इस बार मेलाधिकारी दीपक रावत और श्रीगंगगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ की पहल पर ऐसे दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए ट्राली लगाने के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसमें एकसाथ दो या चार श्रद्धालु ब्रह्मकुंड और उससे जुड़े स्नान घाटों तक पर पहुंच सकेंगे। अपने स्वजनों या फिर वहां मौजूद श्रीगंगा सभा और मेला अधिष्ठान के सहायकों की मदद से स्नान-पूजन आदि कर वापस आ सकेंगे।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। व्यवस्था और स्थान की उपलब्धता को देखते हुए ट्राली के साइज को तय किया जाएगा। वहीं, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हाईड्रोलिक ट्राली लगने से दिव्यांग और वृद्ध श्रृद्धालु कुंभ स्नान पर्व सहित अन्य मौकों पर भी हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान-पूजन कर सकेंगे।यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेला क्षेत्र में डेढ़ करोड़ से 22 पुलों पर होगी रंगीन रोशनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।