Move to Jagran APP

Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले में अग्निशमन के लिहाज से किए गए चाक चौबंद इंतजाम, सात फायर स्टेशन तैयार, सात जल्द

Haridwar Kumbh Mela 2021 हरिद्वार कुंभ मेले में अग्निशमन के लिहाज से चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सात अग्निशमन केंद्र तैयार किए जा चुके हैं जबकि सात अग्निशमन केंद्र बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 04:03 PM (IST)
Hero Image
कुंभ मेले में अग्निशमन के लिहाज से चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेले में अग्निशमन के लिहाज से चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सात अग्निशमन केंद्र तैयार किए जा चुके हैं, जबकि सात अग्निशमन केंद्र बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अग्निशमन के बड़े वाहनों के अलावा तंग गलियों में आसानी से काम करने वाली 18 बैक पैक सेट बाइकें भी मेला क्षेत्र में मुस्तैद की गई हैं।

कुंभ अर्धकुंभ में टैंट-तंबू लगे होने के चलते आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है। हालांकि इस बार केवल सरकारी विभागों के टैंट लगे हैं, बावजूद इसके अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पिछले दिनों डीआइजी अग्निशमन मुख्तार मोहसिन ने भी हरिद्वार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी होने के साथ-साथ कुंभ मेले की व्यवस्था भी संभाल रहे सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर के अनुसार अभी तक ज्वालापुर, टिबड़ी, रोड़ी, सप्तसरोवर, बैरागी कैंप, भूपतवाला, पंतद्वीप में सात अग्निशमन केंद्र बनकर तैयार हो चुके हैं। लालजीवाला में फायर लाइन भी बनकर तैयार हो चुकी है। सभी फायर स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में अग्निशमन की टीमें मुस्तैद कर दी गई हैं। इनके अलावा गौरी शंकर, रायवाला, मुनिकी रेती, लक्ष्मण झूला, दक्षद्वीप व नीलधारा में अग्निशमन केंद्र बनाने का काम चल रहा है।

सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि कुंभ क्षेत्र में आठ अग्निशमन अधिकारी, 30 लीडिंग फायर मैन, 47 फायर सर्विस चालक, 163 फायरमैन तैनात किए गए हैं। अग्निशमन की टीमें फोम टेंडर छह वाहन, वाटर टेंडर छह वाहन, मिनी वाटर टेंडर तीन, बैक पैक सेट की 18 बाइकों सहित अन्य संसाधनों से लैस हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में सात अग्निशमन केंद्र बनकर चालू हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश से भी समन्वय

कुंभ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से भी समन्वय बनाया गया है। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि पेशवाई मार्गों पर करीब 80 हाईटेंड प्वाइंट भी लगाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व नजीबाबाद के अधिकारियों को भी तैयारी रखने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले को सुव्यवस्थित बनाने को हरिद्वार में बैठेंगे आयुक्त गढ़वाल

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।