Haridwar Kumbh Mela 2021: चार अप्रैल को निकलेगी बड़ा उदासीन निर्वाण की पेशवाई
Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभनगरी में धर्म ध्वजाओं और पेशवाईयों का सिलसिला फिर से शुरू होने जा रहा है। दो अप्रैल को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की धर्मध्वजा फहराई जाएगी और चार अप्रैल को पेशवाई निकलेगी। अभी तक सात संन्यासी अखाड़ों की पेशवाईयां निकाली जा चुकी हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 12:36 PM (IST)
संवाद सहयोगी हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभनगरी में धर्म ध्वजाओं और पेशवाईयों का सिलसिला फिर से शुरू होने जा रहा है। दो अप्रैल को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की धर्मध्वजा फहराई जाएगी और चार अप्रैल को पेशवाई निकलेगी। अभी तक सात संन्यासी अखाड़ों की पेशवाईयां निकाली जा चुकी हैं। अब उदासीन, बैरागी और निर्मल अखाड़े की पेशवाई निकलनी है। पेशवाई का रूट भी निर्धारित कर दिया गया है। कुंभ मेला पुलिस प्रशासन ने पेशवाई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कमर कस ली है।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की उत्तरी हरिद्वार से निकलने वाली भव्य पेशवाई मध्य हरिद्वार में दस्तक नहीं देगी, बल्कि हरकी पैड़ी से कनखल होते हुए अपनी छावनी में प्रवेश करेगी। पेशवाई सुबह आठ बजे दूधाधारी चौक से प्रारंभ होगी। यहां से पेशवाई खड़खड़ी, भीमगोडा, हरकी पैड़ी, अपर रोड, कोतवाली, शिव मूर्ति चौक से होते हुए तुलसी चौक, डामकोठी चौक, शंकराचार्य चौक पहुंचेगी। यहां से बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, झंडा चौक, होली चौक होते हुए दक्ष रोड स्थित अपनी छावनी में प्रवेश करेगी।पेशवाई में 90 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 17 बैंड, 10 ऊंट और आठ घोड़े शामिल रहेंगे। विभिन्न झांकियां भी पेशवाई के आकर्षण का केंद्र रहेगी।
आइजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि चार अप्रैल के बाद अन्य अखाड़ों की पेशवाईयां निकलेंगी। पेशवाई के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर ही यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
अप्रैल में अखाड़ों की धर्म ध्वजा व पेशवाईयों का क्रम-बड़ा उदासीन अखाड़ा: दो अप्रैल को धर्मध्वजा, चार अप्रैल को पेशवाई
-नया उदासीन अखाड़ा: तीन अप्रैल को धर्मध्वजा, पांच अप्रैल को पेशवाई
-निर्मल अखाड़ा: 10 अप्रैल को धर्मध्वजा, नौ अप्रैल को पेशवाई-निर्मोही आणि अखाड़ा: दो अप्रैल को धर्मध्वजा, छह अप्रैल को पेशवाई-दिगंबर आणि अखाड़ा: दो अप्रैल को धर्मध्वजा, छह अप्रैल को पेशवाई-निर्वाणी आणि अखाड़ा: दो अप्रैल को धर्मध्वजा, छह अप्रैल को पेशवाईयह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेला आज से, 12 अप्रैल को होगा पहला शाही स्नान; श्रद्धालुओं को निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्यUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।