Move to Jagran APP

Haridwar News: एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर युवक से 24 लाख ठगे, मामला दर्ज

Haridwar News एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर संभल उत्तर प्रदेश के एक युवक से 24 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली में देहरादून निवासी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By Mehtab alamEdited By: Nirmal PareekUpdated: Mon, 06 Feb 2023 12:20 AM (IST)
Hero Image
एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर युवक से 24 लाख ठगे (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर संभल उत्तर प्रदेश के एक युवक से 24 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली में देहरादून निवासी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, अरविंद कुमार निवासी ग्राम फतेहपुर उत्तमा थाना हयातनगर जिला संभल उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामधाम कालोनी औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर ने तहरीर देकर बताया कि साल 2017 में उसकी मुलाकात खुद को एचसीएल टेक्नालाजी कंपनी में महाप्रबंधक बताने वाले अंकित नौटियाल निवासी ग्राम नंबरपुर पोस्ट जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून से हुई थी। अंकित एयरलाइंस में उसकी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे दिल्ली ले गया था। एक साक्षात्कार कराने के बाद 30 हजार रुपये लेकर फार्म भरवाया।

आरोप है कि अप्रैल 2018 को उसे कोची एयररपोर्ट से लेटर आया। लेटर में 15 अक्तूबर को ज्वाइनिंग की बात लिखी हुई थी। अंकित ने उसे भरोसा दिलाया कि स्पाइस जेट के टिकट काउंटर पर उसकी तैनाती होनी है। इसकी एवज में उससे तीन लाख रुपये और सिक्योरिटी के तौर पर ब्लैंक चेक ले लिए। कई दिन बाद उसे एक फोन काल आई। लेकिन, तब उसे बताया गया कि उसकी तैनाती दिल्ली में होगी। आरोप है कि फिर वह उसे जनवरी 2019 में अहमदाबाद गुजरात ले गया, जहां उसे दिल्ली में ही तैनाती दिलाने का भरोसा दिलाकर वापस ले आया। फिर दिल्ली में जगह खाली न होने की बात कहते हुए अपने भतीजे के साथ मिलकर उसे पायलट बनवाने झांसा देकर और करीब 24 लाख रुपये ठग लिए।

इसके बाद रूपये वापस मांगने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपित अंकित नौटियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।