Move to Jagran APP

Haridwar News : झोपड़ी में चला रहा था कैसीनो, फिल्मी स्टाइल में लगाते थे दांव, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Haridwar News अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चकरी बॉक्स और नकदी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने ललतारौपुल किनारे डाल पर बनी एक झोपड़ी में छापा मारा। अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Mon, 31 Oct 2022 02:17 PM (IST)
Hero Image
Haridwar News : करी बॉक्स और नकदी समेत तीन आरोपित गिरफ्तार। जागरण
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : Haridwar News : गंगा किनारे एक झोपड़ी में चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चकरी बॉक्स और नकदी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। चकरी में फिल्मी स्टाइल में नकदी मोबाइल आदि कीमती सामान दांव पर लगाया जाता था।

झोपड़ी में जुए का अड्डा चलने की सूचना मिली

सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को एक झोपड़ी में जुए का अड्डा चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शहर कोतवाली के एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, कांस्टेबल मनजीत राणा की टीम ने ललतारौपुल किनारे डाल पर बनी एक झोपड़ी में छापा मारा। अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें : Roorkee Crime: कोर्ट में तारीख पर आई पत्नी से गाली गलौज फ‍िर घर जाकर पीटा, पुल‍िस ने दर्ज क‍िया मुकदमा

फिल्मी स्टाइल में कैसीनो चलाया जा रहा था

झोपड़ी के अंदर बाकायदा फिल्मी स्टाइल में कैसीनो चलाया जा रहा था। पूछताछ में पता चला कि चकरी घुमाकर जुआ खिलाया जाता था और नकदी के अलावा मोबाइल आदि कीमती सामान भी हार जीत के लिए दांव पर लगाए जाते थे।

आरोपितों के नाम

मौके से पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम यशपाल चौटाला उर्फ अन्नू चौटाला निवासी वाल्मीकि बस्ती बिल्वकेश्वर रोड हरिद्वार, पंकज निवासी भजनपुरा दिल्ली और प्रिन्स निवासी इंदरा कालोनी अमृतसर पंजाब हाल पता ललतारौपुल हरिद्वार बताए।

यह भी पढ़ें : असम के पर्यटक से होटल बुकिंग के नाम पर 1.98 लाख की ठगी, साइबर सेल ने वापस करवाई न‍िकाली धनराशि

नकद और लकड़ी का चकरी बॉक्स बरामद किया

उनके कब्जे से 5160 रुपए नकद और लकड़ी का चकरी बॉक्स बरामद हुआ है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी पंकज और अमृतसर निवासी प्रिंस दूर-दूर से जुआ खिलवाने के लिए जुआरियों को यहां लेकर आते थे। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।