Haridwar News: राज्य अभियंत्रण सेवा (एई) परीक्षा आज से होगी शुरू,अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 88 केंद्र
राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के हरिद्वार रुड़की देहरादून ऋषिकेश और नैनीताल और हल्द्वानी नगर के 88 परीक्षा केंद्रों पर रविवार से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (एई)-2021 दो पालियों में शुरू होगी। 166 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस लिखित परीक्षा के लिए 36304 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से निर्विघ्न परीक्षा कराने को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 13 Aug 2023 07:25 AM (IST)
हरिद्वार,जागरण संवाददाता। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश और नैनीताल और हल्द्वानी नगर के 88 परीक्षा केंद्रों पर रविवार से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (एई)-2021 दो पालियों में शुरू होगी। 166 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस लिखित परीक्षा के लिए 36,304 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से निर्विघ्न परीक्षा कराने को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह का कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। बताया कि 13 अगस्त को पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। 14 अगस्त को एकल सत्र पूर्वाह्न नौ बजे से ग्यारह बजे तक एवं 16 से 18 अगस्त तक दो सत्रों पूर्वाह्न नौ से 11 और दोपहर पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बताते चलें कि राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से एक सितंबर 2021 को सहायक अभियंता (एई) के 166 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। एक से 21 सितंबर 2021 तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आयोग की ओर से हरिद्वार, रुड़की समेत प्रदेश के 19 परीक्षा केंद्रों पर 23 से 27 अप्रैल 2022 तक परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में 531 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इनका साक्षात्कार मार्च 2023 में प्रस्तावित था।
लेकिन, पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की छानबीन के दौरान एसआइटी को इस परीक्षा में गड़बड़ी का पता चलने और नौ छात्रों के नकल करने की बात सामने आने पर आयोग की ओर से इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। अब यह परीक्षा पूर्व में जारी विज्ञापन के अधार पर दोबारा करायी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।