Haridwar Weather: कोहरे के सफेद चादर में लिपटी रही धर्मनगरी, हाईवे पर रेंगते दिखी गाड़ियां; ट्रेनों भी हैं लेट
Haridwar Weather कड़ाके की ठंड के साथ धर्मनगरी कोहरे की सफेद चादर में लिपटी रही। मौसम के तल्ख तेवर को देख हाल फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार दोपहर तक धर्मनगरी में कोहरा छाया रहा। इससे हाईवे और संपर्क मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। गंतव्य तक पहुंचने के लिये दिन में भी हेडलाइट जलानी पड़ी।
मनीष कुमार, हरिद्वार। कड़ाके की ठंड के साथ धर्मनगरी कोहरे की सफेद चादर में लिपटी रही। दोपहर तक कोहरे का प्रकोप बना रहा। सूर्यदेव के प्रकट होने से ठंड से फौरी राहत मिली। हाईवे और संपर्क मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए।
लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। राप्तीगंगा, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें एक से आठ घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेन विलंबित होने से डाउन की ट्रेनें भी प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा। समूचा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन को अस्त- व्यस्त कर दिया है।
कोहरे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन
मौसम के तल्ख तेवर को देख हाल फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार दोपहर तक धर्मनगरी में कोहरा छाया रहा। इससे हाईवे और संपर्क मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। गंतव्य तक पहुंचने के लिये दिन में भी हेडलाइट जलानी पड़ी। हालांकि दोपहर में सूर्यदेव प्रकट हुए, लेकिन ठंड और ठिठुरन से राहत नहीं मिली। कामकाजी लोगों को कार्यस्थलों तक पहुंचने में खासी दिक्कतें हुई। ठंड दूर भगाने के लिए लोग अलाव सेंकते नजर आए।बाजारों में रही शांति
बाजारों में भी अपेक्षित चहल-पहल नहीं दिखी। दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते नजर आए।बाजारों से खरीददारों के नदारद रहने से दुकानों के शटर भी जल्दी गिर रहे हैं। हालांकि फास्ट फूड कॉर्नरों पर शाम के वक्त लोगों की अच्छी भीड़ दिखी। चाइनीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते लोग देखे जा रहे हैं।इधर कोहरे के चलते लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। बृहस्पतिवार को गोरखपुर से देहरादून जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे देरी से पहुंची। हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से जबकि लिंक एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से पहुंची। अप की ट्रेन के लेट होने से डाउन की ट्रेन भी प्रभावित रही। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा।
बेघर और गरीबों पर ठंड भारी
बेघर और गरीबों पर ठंड की मार ज्यादा पड़ रही है। हालांकि निगम प्रशासन की ओर से कुछ को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के इंतजाम किए जाने से फौरी राहत है। रैन बसेरों की मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त कराने का दावा किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।