Haridwar News: गाड़ियों को खिलौनों की तरह बहाकर हरकी पैड़ी ले गया सैलाब, SDRF ने निकाली चार गाड़ियां
Uttarakhand Weather ब्रह्मकुंड के आस पास गंगा में खिलौने की तरह गाड़ियां बहती देख तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। गंगा में नहारे युवक गाड़ियों पर चढ़कर अठखेलियां करने लगे। कुछ श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो भी बनाई। जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इनमें दो गाड़ियां हरकी पैड़ी के समीप एक पुल के नीचे फंस गई हैं। जबकि कई गाड़ियां आगे बह गई।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी के रपटे पर खड़ी देहरादून के यात्रियों की गाड़ियां अचानक आए उफान के साथ बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गई। गंगा में खिलौनों की तरह तैर रही गाड़ियों को देखने के लिए हुजूम लग गया। श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो भी बनाई। देर रात तक एसडीआरएफ की टीम मशक्कत के बाद चार गाड़ियां निकाल चुकी थी, बाकी गाड़ियां निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा था।
रपटे पर खड़ी की थीं गाड़ियां
पुलिस के मुताबिक, देहरादून के नथुवावाला में किसी व्यक्ति की मौत हो गई थी। अंत्येष्टी के लिए शोकाकुल स्वजन और आस पास के लोग शव यात्रा लेकर हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट पर पहुंचे थे।कुछ लोगों ने शमशान घाट के समीप सूखी नदी के रपटे पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी। दोपहर के समय अचानक से जंगल की तरफ से पानी का तेज बहाव आ गया। रपटे पर आया उफान गाड़ियों को बहाकर गंगा में ले गया। कुछ ही मिनट में गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गई।
वीडियो देखें यहां
उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी के रपटे पर खड़ी देहरादून के यात्रियों की गाड़ियां अचानक आए उफान के साथ बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गई। गंगा में खिलौनों की तरह तैर रही गाड़ियों को देखने के लिए हुजूम लग गया।#flood #Haridwar #monsoon pic.twitter.com/mV9Ajbtfgo
— Neha Bohra (@neha_suyal) June 30, 2024
गाड़ियां बहती देख सकते में आए लोग
पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची और ओमपुल के पास रेस्क्यू शुरू कराया। देर रात तक चार गाड़ियां निकाली जा चुकी थी।
तीन से चार गाड़ियां और फंसी होने की बात सामने आ रही है। इस रपटे पर पहले भी अचानक जंगल से पानी का सैलाब आने पर गाड़ियां और मवेशी बह चुके हैं। शहर कोतवाली के एसएसआई सतेंद्र बुटोला ने बताया कि एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम गाड़ियों का रेस्क्यू कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।