Move to Jagran APP

अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने सदानीर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सातवां स्नान श्रद्धालुओं के लिए अधिक महत्वपूर्ण भी है, क्योंकि आज ही से हिन्दू नववर्ष का भी शुभारंभ हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान के बाद दान भी किया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2016 12:27 PM (IST)
Hero Image

हरिद्वार। अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने सदानीर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सातवां स्नान श्रद्धालुओं के लिए अधिक महत्वपूर्ण भी है, क्योंकि आज ही से हिन्दू नववर्ष का भी शुभारंभ हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान के बाद दान भी किया।
नव संवत्सर और अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर्व के मौके पर हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की संख्या हरकी पैड़ी पर अधिक होने लगी।
सातवें स्नान पर विगत छह स्नानों की अपेक्षाकृत भीड़ कुछ अधिक रही। आज से ही विक्रम संवत 2073 की शुरुआत हो चुकी है। अब अगले साल 28 मार्च को विक्रम संवत 2073 का समापन होगा। स्नान के दौरान भीड़ अधिक होने से पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मेला पर्व स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। सुबह के समय मेलाधिकारी एसए मुरुगेशन, मेला आईजी जीएस मर्तोलिया ने हरकी पैड़ी व अन्य मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

पढ़ें-नवरात्र आज से, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।