पत्नी को दिया तीन तलाक, विरोध करने पर की पिटाई
एक शख्स ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया पत्नी को उसके चरित्र पर शक था। इसका विरोध करने पर युवक ने पत्नी की पिटाई कर दी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 05 Jan 2020 07:33 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। सालियर गांव निवासी एक शख्स ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया, पत्नी को उसके चरित्र पर शक था। इसका विरोध करने पर युवक ने पत्नी की पिटाई कर दी। विवाहिता को पहले ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी आफशा का निकाह तीन जुलाई 2007 को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव निवासी कय्यूम से हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति का चरित्र ठीक नहीं था, जिसका उसने विरोध किया।इस बात पर पति ने 26 सितंबर 2019 को उसे तीन तलाक दे दिया, जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया। घर आकर उसने मायके पक्ष के लोगों को पूरे मामले से अवगत कराया। मायके पक्ष के लोगों ने कय्यूम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर विवाहिता ने पति के खिलाफ गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में तैनात कर्नल पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमागंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि तीन तलाक देने पर पति कय्यूम पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा देवर गय्यूर, जेठ अय्यूब और जेठानी रेशमा पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।