Move to Jagran APP

Roorkee News: टमाटर की आवक में हुआ सुधार, अब प्याज के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी

इन दिनों टमाटर के दामों में गिरावट का इंतजार हर कोई कर रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड में टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है। व्यापारियों की मानें तो आने वाले समय में टमाटर के दाम में और कमी आने की उम्मीद है। जून के अंतिम सप्ताह से टमाटर के दाम में तेजी आना शुरू हो गई थी।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 10 Aug 2023 03:36 PM (IST)
Hero Image
टमाटर की आवक में हुआ सुधार, अब प्याज के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी
रुड़की, जागरण संवाददाता। टमाटर ने इस बार आम जनता के पसीने छुड़ा दिए। कहीं टमाटर के दाम 200 के पार तो कहीं 100। उत्तराखंड में भी टमाटर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन अब आम जनता को राहत मिलती दिख रही है। रुड़की मंडी में अब टमाटर की आवक में सुधार हुआ है तो अब प्याज के दामों में तेजी आना शुरु हो गई है। प्याज की आवक भी कम हो चली है। वहीं टमाटर अब 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकने लगा है।

व्यापारियों की मानें तो आने वाले समय में टमाटर के दाम में और कमी आने की उम्मीद है। जून के अंतिम सप्ताह से टमाटर के दाम में तेजी आना शुरू हो गई थी। जुलाई माह से लेकर अब तक रुड़की शहर में 250 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बिका है। शासन ने टमाटर से जनता को राहत देने के लिए मंडियों में स्टॉल भी लगवाए।

टमाटर की आवक में हुआ सुधार

अब रुड़की मंडी में टमाटर की आवक में सुधार होना शुरू हो गया है। रुड़की मंडी में अब 80 क्विंटल तक टमाटर पहुंच रहा है। थोक में जहां टमाटर के दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम हैं वहीं खुले बाजार में अब टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है।

अब प्याज के बढ़ सकते हैं दाम

मंडी निरीक्षक अलकेश कुमार सैनी ने बताया कि टमाटर एवं आलू की आवक में सुधार हुआ हैं , लेकिन अब प्याज की आवक कम होना शुरू हो गई है। जिसकी वजह से प्याज के दाम में तेजी आ रही है। प्याज इस समय थोक के भाव में 18 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।