Move to Jagran APP

Indian Railway : कैसे पहुंचेंगे मंजिल पर? तीसरे दिन भी कई ट्रेन रद- यात्रियों की बढ़ी परेशानी

इसके अलावा अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल दो घंटे की देरी से अमृतसर से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे की देरी से जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से बनमनखी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे की देरी सेफिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

By Anoop kumar singhEdited By: Mohammed AmmarPublished: Sun, 01 Oct 2023 07:46 PM (IST)Updated: Sun, 01 Oct 2023 07:46 PM (IST)
Indian Railway : कैसे पहुंचेंगे मंजिल पर? तीसरे दिन भी कई ट्रेन रद

संवाद सूत्र, लक्सर। पंजाब के फिरोजपुर और अंबाला मंडल में किसानों की ओर से मांगों को लेकर किए गए चक्का जाम से तीसरे दिन भी दो ट्रेन रद रही। जबकि कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से चार घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पंजाब के अंबाला मंडल और फिरोजपुर मंडल में किसानों की ओर से मांगों को लेकर रेलवे लाइन पर किए गए प्रदर्शन के चलते तीसरे दिन दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस और धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस रद रही।

इसके अलावा अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल दो घंटे की देरी से, अमृतसर से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे की देरी से, जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, बनमनखी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे की देरी से,फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.