Move to Jagran APP

सुनार के बेटे के सिर चढ़कर बोला बॉडी बनाने का जुनून, घर और शॉप से चुराए जेवर

बॉडी बनाने के जुनून में सुनार के बेटे ने अपने ही घर और दुकान से गहने चोरी कर अपने दोस्तों को दे दिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 03 Aug 2019 06:41 PM (IST)
Hero Image
सुनार के बेटे के सिर चढ़कर बोला बॉडी बनाने का जुनून, घर और शॉप से चुराए जेवर
रुड़की, जेएनएन। सुनार के बेटे के सिर पर बॉडी बनाने का जुनून इस कदर सवार था कि उसने घर के जेवरात तक बेच दिए। जब पिता को इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। छानबीन की तो पता चला कि उसने कुछ जेवर अपने एक दोस्त और कुछ जेवर जिम संचालक को दिए हैं। पुलिस ने जिम संचालक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। साथ ही जेवरात भी बरामद किए हैं।

दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक सुनार की सिविललाइंस क्षेत्र में दुकान है। सुनार का बेटा (15 वर्ष) शहर के एक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। उनके बेटे के सिर पिछले कुछ समय से बॉडी बनाने का शौक चढ़ गया। उसके दोस्त ने उसकी मुलाकात एक जिम संचालक से करा दी। जिम संचालक ने उसे बताया कि वह एक माह में उसकी बॉडी बनवा सकता है। इसके लिए करीब 20 हजार रुपये की रकम खर्च करनी होगी। उसे एक्सरसाइज के साथ-साथ कुछ सप्लीमेंट्स भी लेने पड़ेंगे। 

उसकी बात सुनकर सुनार के बेटे ने उसे रकम देने की हामी भर दी, लेकिन जब रकम का इंतजाम नहीं हुआ तो उसने घर में रखे मां के जेवरात और दुकान से भी कुछ जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाद किशोर ने फिर कुछ जेवरात अपने साथी और कुछ जेवरात जिम संचालक को दे दिए। इसी बीच सुनार को घर और दुकान से जेवरात गायब होने का पता चला तो उसे बेटे पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। 

इसके बाद सुनार ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी। पुलिस ने छात्र के दोस्त और जिम संचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनसे जेवरात बरामद कर लिए। वहीं सुनार के बेटे से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सुनार ने तहरीर देने से मना कर दिया। एसएसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने प्लंबर को तमंचा दिखाकर लूटी बाइक, हाथापाई कर हुए फरार

यह भी पढ़ें: सरकारी खाते से पौने पांच करोड़ रुपये हड़पने का प्रयास, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: दूसरे की जमीन दिखा ठगे 15 लाख, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज Dehradun News

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।