Kanwar Yatra 2024 मार्ग पर ढाबे का नाम शीतल, मालिक फुरकान... लेकिन चला रहा अक्षय
Kanwar Yatra 2024 Hotel Name Plate रुड़की बाईपास मार्ग पर संचालित कई ढाबों के नाम भले ही हिंदू हो लेकिन इनके मालिक मुस्लिम हैं। ढाबों का संचालन हिंदू कर रहे हैं। पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों होटल चाय की दुकान फलों की रेहड़ी और ठेली पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए तो इनके संचालकों ने इन्हें हिंदुओं को किराये पर देना शुरू कर दिया है।
पुलिस सत्यापन में सामने आ रहे इस तरह के मामले
ये हैं कुछ मामले
-
केस एक: नगला इमरती बाईपास पर शीतल होटल के मालिक फुरकान ने कांवड़ के दौरान अक्षय को होटल चलाने को दिया है। यहां नितिन कश्यप को कारीगर रखा गया है। इस ढाबे पर सभी का नाम चस्पा किया गया है । -
केस दो: रुड़की बाईपास पर स्थित रॉयल पंजाबी ढाबा का मालिक अफसर है। उसने भी कांवड़ के दौरान भूपेंद्र डोबरियाल नाम के व्यक्ति को ढाबा किराये पर दिया है। यहां भी कारीगर हिंदू है। -
केस तीन: रुड़की बाईपास पर स्थित प्रधान ढाबा का मालिक इरशाद है। उसने भी अर्जुन को ढाबा संचालित करने के लिए किराये पर दिया है। इस ढाबे पर हिंदू कारीगर रखा गया है। -
केस चार: रुड़की बाईपास पर स्थित किसान फैमली ढाबा के संचालक नावेद खुद ही ढाबा संचालित कर रहे है। जबकि उन्होंने हिंदू कारीगर रखा है। ढाबे पर सभी का नाम लिखा गया है।
देहात में भी इस तरह के मामले
पुलिस ने होटल और ढाबों की पहचान उजागर करने के निर्देश दिए थे। सत्यापन में यह बात सामने आई कि ढाबा मालिकों ने अपनी व्यवस्था में बदलाव किया है। चार दिन पहले तक जब नोटिस दिए गए थे तब व्यवस्था दूसरी थी।
- आरके सकलानी, प्रभारी निरीक्षक, रुकड़ी कोतवाली