Video: आज Kanwar Mela का आखिरी दिन, बड़ी संख्या में डाक कांवड़ का आना जारी; पुलिस की परीक्षा
Kanwar Yatra 2024 आज यानी गुरुवार को कांवड़ मेले का अंतिम दिन है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होना है। कांवड़ यात्रा के अंतिम दो दिन पुलिस की परीक्षा के दिन हैंं। इन दो दिनों में जल लेने हरिद्वार पहुंचने वाले और हरिद्वार से जल लेकर जाने वाले बाइकर्स को संभालना बेहद कठिन कार्य होता है। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल डाक कांवड़ का आना लगातार जारी है।
वीडियो देखें
बड़ी संख्या में हरिद्वार में मोटरसाइकिल डाक कांवड़ का आना जारी है। आज #kanwarmela का अंतिम दिन है। कल महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होना है।#KanwarYatra2024 pic.twitter.com/eS5McNB4pD
— Neha Bohra (@neha_suyal) August 1, 2024
रुड़की में अलग-अलग हादसों में 15 कांवड़ यात्री घायल
अंतिम दो दिन पुलिस की परीक्षा
कांवड़ यात्रा के अंतिम दो दिन पुलिस की परीक्षा के दिन हैंं। इन दो दिनों में जल लेने हरिद्वार पहुंचने वाले और हरिद्वार से जल लेकर जाने वाले बाइकर्स को संभालना बेहद कठिन कार्य होता है। बहादराबाद बाईपास ख्याति ढाबा के पास जोन प्रभारी बहादराबाद बिजेंद्र डोबाल और एसपीसिटी स्वंत्रत कुमार मोर्चा संभालते हुए बखूबी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra: कांवड़ ड्यूटी वाले 10 अधिकारियों की लगी क्लास; प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण; बस दो दिन का दिया समयपुलिस के सामने यह चुनौती सबसे कठिन है। क्योंकि शिव भक्तों को समझाना और उन्हें अपनी बात से संतुष्ट करना काफी कठिन होता है। फिर भी पुलिस के जवान बखूबी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
- बिजेंद्र डोबाल, बहादराबाद जोन प्रभारी