Move to Jagran APP

Roorkee: ट्रक ने दिल्‍ली के कांवड़ियों के लोडर को मारी टक्‍कर, 10 घायल; दोनों वाहन चालक समेत चार को किया रेफर

Kanwar Yatri Vehicle Accident शुक्रवार की देर रात रुड़की के नगला इमरती हाईवे पर रेलवे ब्रिज के निकट एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों के लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां से ट्रक चालक समेत चार कांवड़ियो को रेफर किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 08 Jul 2023 10:28 AM (IST)
Hero Image
Kanwar Yatri Vehicle Accident: एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों के लोडर को टक्कर मार दी।
जागरण संवाददाता, रुड़की: Kanwar Yatri Vehicle Accident: शुक्रवार की देर रात नगला इमरती हाईवे पर रेलवे ब्रिज के निकट एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों के लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। जिनमें नौ कांवड़ यात्री शामिल हैं। आनन-फानन में सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां से ट्रक चालक समेत चार कांवड़ियो को रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात दिल्ली के नौ कांवड़ यात्री जल लेने के लिए लोडर में सवार होकर हरिद्वार आ रहे थे। रात को करीब 12 बजे जैसे ही लोडर हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर नगला इमरती ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने लोडर को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में लोडर सवार नौ कांवड़ यात्री तथा एक ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हुए है।

घायलों के नाम राजेंद्र (45) पुत्र भूप निवासी सत्यम बिहार थाना नरोला चंचल पीठ दिल्ली, आशीष (20) पुत्र सुरेश निवासी चंचल पार्क थाना नारोला नई दिल्ली, अभिषेक (19) पुत्र सुरेश, अंशु (16) पुत्र राजेन्द्र निवासी चंचल पार्क थाना नरोला नई दिल्ली, मोहित (20) पुत्र सतपाल निवासी नंद नगरी दिल्ली, अंकित (25) पुत्र कुलदीप निवासी चंचल पार्क थाना 16 दिल्ली चालक लोडर, सचिन (26)पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बक्करवाला थाना मुंडका दिल्ली, वंश(18) पुत्र राजेंद्र निवासी चंचल पार्क थाना नरोला दिल्ली, विकास पुत्र मुकेश कुमार निवासी थाना दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर नई दिल्ली तथा ट्रक चालक राजा निवासी मुरादाबाद है। जिनमें से ट्रक चालक समेत चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।