नशीला पेय पिलाकर किया छात्रा का अपहरण, दो किशोरों पर मुकदमा
स्कूल की छात्रा का दो नाबालिग लड़कों ने नशीला पेय पिलाकर अपहरण कर दिया। कुछ घंटे बाद छात्रा को स्कूल के बाहर छोड़कर किशोर फरार हो गए।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 14 Dec 2019 07:41 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। शहर के एक स्कूल की छात्रा का दो नाबालिग लड़कों ने नशीला पेय पिलाकर अपहरण कर दिया। कुछ घंटे बाद छात्रा को स्कूल के बाहर छोड़कर किशोर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो किशोरों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की शहर के एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे दो किशोर छात्रा को बदहवाश हालत में स्कूल के बाहर छोड़ गए। स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी। परिजन छात्रा को घर ले गए लेकिन उसके बदहवाश हालत में होने के चलते वह कुछ नहीं बता सकी।रात के समय छात्रा के सामान्य होने पर परिजन रात को ही उसे लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। गांव के पास ही गांव के दो लड़के मिले। उन्होंने उसे नशीला पेय पिलाया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। शाम को उसे स्कूल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के प्रयास के दोषी को अदालत ने सिर्फ आठ दिन में सुनाई सजापुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर गांव के ही दो नाबालिग लड़कों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।