Kumbh Coronavirus Test Fraud: गठजोड़ पर लगी मुहर, अब जल्द हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां
Kumbh Coronavirus Test Fraud शासन की कार्रवाई से इस घोटाले में विभागीय अधिकारियों जांच का ठेका लेने वाली फर्म और लैब संचालकों के गठजोड़ की बात भी साबित हो गई है। सूत्र बताते हैं कि एसआइटी अब किसी भी वक्त नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर सकती है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 10:13 AM (IST)
मेहताब आलम, हरिद्वार। Kumbh Coronavirus Test Fraud कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किए जाने के बाद अब फर्म और लैब संचालकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। शासन की कार्रवाई से इस घोटाले में विभागीय अधिकारियों, जांच का ठेका लेने वाली फर्म और लैब संचालकों के गठजोड़ की बात भी साबित हो गई है। सूत्र बताते हैं कि एसआइटी अब किसी भी वक्त नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर सकती है।
कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद से ही कई अधिकारियों की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। सीडीओ के साथ-साथ एसआइटी ने भी कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य, नोडल अधिकारी, सीएमओ हरिद्वार से लेकर कुंभ मेले में बतौर सेक्टर प्रभारी तैनात रहे प्रदेश भर के 24 डाक्टरों को अपनी जांच का हिस्सा बनाया। कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य कार्यालय की भूमिका पहले से शक के घेरे में चली आ रही है।
सीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को शासन की कार्रवाई से फर्जीवाड़े में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की संलिप्तता साफ हो गई है। ऐसे में यह तय है कि मुकदमें में एक माह पहले नामजद हो चुके फर्म मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत व मल्लिका पंत के अलावा कई लैब संचालकों पर कानूनी शिकंजा कसेगा। सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को कार्रवाई होते ही एसआइटी हरकत में आ गई। विवेचनाधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी तक की पड़ताल में सामने आए तथ्यों के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी। कुछ आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कई कर्मचारी और दलाल राडार परकुंभ मेले में तैनात रहे स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी और बिचौलिये अब एसआइटी के राडार पर हैं। डाक्टरों के निलंबन के साथ ही एक तरीके से एसआइटी को कार्रवाई की हरी झंडी मिल गई है। सूत्र बताते हैं कि एसआइटी जल्द ही कई अधिकारी, कर्मचारियों और बिचौलियों को गिरफ्तार कर सकती है। कार्रवाई के बाद फर्म, लैब संचालकों के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।
यह भी पढें- Haridwar Kumbh Coronavirus Test Fraud: अंतिम चरण में है कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में प्रशासनिक जांच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।