Move to Jagran APP

छत पर सो रहा था परिवार, चोर उड़ा ले गए लाखों के जेवरात और नगदी

रुड़की में एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना के वक्त पूरा परिवार छत पर सो रहा था।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Jun 2019 07:31 PM (IST)
Hero Image
छत पर सो रहा था परिवार, चोर उड़ा ले गए लाखों के जेवरात और नगदी
रुड़की, जेएनएन। चोरों ने एक घर में घुसकर गहने, नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया। बड़ी बात यह है कि घटना के समय पूरा परिवार घर पर ही था। परिवार के लोग गर्मी के कारण छत पर सो रहे थे। करीब दो लाख रुपये की चोरी हुई है। घटना की जानकारी बुधवार तड़के हुई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस दी है। 

जितेंद्र सैनी कोतवाली रुड़की अंतर्गत मिलाप नगर में रहता है। जितेंद्र के मुताबिक मंगलवार रात को गर्मी अधिक होने के चलते परिवार के सभी लोग छत पर सो गए। तड़के आंख खुली तो परिवार के एक सदस्य का मोबाइल गायब था। जब वह नीचे आए तो अलमारी खुली हुई थी, जिसे देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।  

जब उन्होंने आलमारी चेक की तो उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने और 35 हजार रुपये की नकदी गायब थी। जितेंद्र सैनी ने कोतवाली रुड़की पहुंचकर चोरी की जानकारी दी। एसआइ खजान सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के समय सभी लोग घर पर ही थे। इसके बाद भी उन्हें कोई भनक नहीं लग पाई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: नानी के घर चोरी में नाती तीन दोस्तों संग गिरफ्तार, ऐसे आए पकड़ में

यह भी पढ़ें: पंप मालिक के बेटे को गोली मारकर हुई लूट के खुलासे में पुलिस नाकाम Dehradun News

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को मारी गोली, सवा तीन लाख रुपये लूटे Dehradun News

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।