Road Accident: रुड़की हाईवे पर स्क्रैप से भरा ट्रक पलटा, चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल
रुड़की मंगलौर बाईपास हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। स्क्रैप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सीएनजी गैस के सिलेंडर भी थे लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। चालक और हेल्पर दोनों घायल हो गए हैं। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, रुड़की (हरिद्वार)। रुड़की मंगलौर बाईपास हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब स्क्रैप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक मुजफ्फरनगर से स्क्रैप लेकर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा था। हादसे में चालक और हेल्पर दोनों घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर ट्रक के केबिन में फंसे चालक आकाश और हेल्पर विशाल को सुरक्षित बाहर निकाला। आकाश, जो मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेठी खास का निवासी है और विशाल, जो रामपुरी मोहल्ला का निवासी है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें- Haridwar: खेतों में अचानक आ पहुंचा हाथियों का झुंड, धूल का गुबार उठा दौड़े तो खौफ से भर गए लोग; तस्वीरें
ट्रक में सीएनजी गैस के सिलेंडर रखे हुए थे
इस हादसे के दौरान ट्रक में स्क्रैप के अलावा सीएनजी गैस के आठ सिलेंडर भी रखे हुए थे। हालांकि, गनीमत रही कि सिलेंडर सुरक्षित रहे और कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। ट्रक के पलटने से हाइवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस और दमकल टीम ने मिलकर ट्रक को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू किया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया।कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम थी
रंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि घने कोहरे या चालक की नींद की झपकी के कारण यह हादसा हुआ। बता दें कि क्षेत्र में उस समय कोहरा बहुत घना था, जिससे दृश्यता भी बहुत कम थी। पुलिस अब इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।इसे भी पढ़ें- Roorkee Accident: बरात में शामिल स्कॉर्पियो हादसे की शिकार, चार की मौत से मातम में बदलीं खुशियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।