Uttarakhand: उधार की रकम को लेकर दुकानदार ने युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, पढ़ें रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला
Uttarakhand Crime News उत्तराखंड में उधार की रकम को लेकर एक दुकानदार ने युवक को पेट्रोल डालकर जला दिया। यह घटना तब हुई जब युवक दुकानदार से पैसे मांगने गया था। आरोपित दुकानदार और उसके साथी ने युवक के साथ शराब पी और फिर उसे हाईवे से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। युवक की पहचान न हो सके इसलिए उसके आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले गए।
संवाद सूत्र, जागरण, लालढांग । Uttarakhand Crime: पत्नी के परचून की दुकान से सामान उधार लेकर रकम मांगने पर हुए विवाद में पति की हत्या के आरोपित दुकानदार समेत एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना वाले दिन दुकानदार व उसके साथी ने युवक के साथ जमकर शराब पी। देर रात युवक को हाईवे से धक्का देकर नीचे फेंक दिया।
मृतक की शिनाख्त न हो, इसके लिए उसके आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले गए। युवक का गला घोंटने के बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई, लपटें उठने पर दोनों वहां से भाग निकले। श्यामपुर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी
अधजली अवस्था में मिला था शव
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बीते तीन नवंबर को कांगड़ी स्थित उमेश्वर धाम के समीप हाईवे किनारे अधजली अवस्था में एक शव मिला था। जांच में प्रथम दृष्टया हत्या करना ही प्रतीत हो रह था। पुलिस ने आसपास तलाशी ली, लेकिन उस समय वहां कुछ नहीं मिला।
साक्ष्य जुटाने के लिए फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक की शिनाख्त गोपाल निवासी महमूद खान सराय जनपद संभल, उत्तर प्रदेश हाल निवासी कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार के रूप में हुई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि एक दिन पूर्व गोपाल दो और युवकों के साथ कांगड़ी स्थित शराब के ठेके में था, वहां उसके साथ दोनों की अनबन भी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांगड़ी निवासी दो युवकों रविन्द्र और मोहित को ढूंढ निकाला।
यह भी पढ़ें- देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, Delhi-Dehradun Expressway के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरीपूछताछ में आरोपित रविन्द्र ने बताया कि उसकी परचून की दुकान है और गोपाल की पत्नी उसकी दुकान से उधार सामान ले जाती है। जिस पर उसके पति से पैसे की मांग की गई। बताया कि घटना वाले दिन दोनों ने गोपाल के साथ शराब पी। देर रात गोपाल को हाईवे से धक्का देकर नीचे फेंक दिया गया।
गोपाल का गला घोंटने के बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई, लपटें उठने पर डर के मारे वहां से भाग निकले। मृतक की शिनाख्त न हो, इसके लिए गोपाल का आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपित एक युवक राजन को भी हत्या में शामिल कर उसे फंसाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस जांच में राजन निर्दोष पाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।