जिम्मेदारी ले राव आफाक अली समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दिया पद से इस्तीफा
हरिद्वार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति के सदस्य राव आफाक अली व अन्य नेताओं ने भी पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 06 Jul 2019 05:23 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के बाद हरिद्वार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति के सदस्य राव आफाक अली व अन्य नेताओं ने भी पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, राव आफाक अली ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत अन्य बड़े नेता भी चुनाव में मिली हार से जिम्मेदारी लेकर अपना इस्तीफा दें।
शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राव आफाक अली ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद वैसे तो संगठन ही खत्म हो जाता है, लेकिन फिर भी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता विपक्ष इंदिरा हरदेश आदि नेताओं को भी चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी को लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह या तो जनता की मांगों के लिए सड़कों पर उतरकर जनता के लिए काम करें या इस्तीफा देकर अपने पद छोड़ें। कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें पार्टी हाईकमान की ओर से भी चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं कहा गया है, जबकि वह उत्तराखंड चुनाव प्रचार कमेटी के सदस्य हैं, लेकिन उन्हें चुनाव में नहीं पूछा जाना बड़ा दुखद विषय है। ऐसे ही कारणों से पार्टी सभी सीटों पर हारी है। उन्होंने पार्टी में जनता के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही पदों पर आसीन करने की मांग की।
कहा कि बूथों पर जीत जिताने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाए और बूथों और अपने क्षेत्रों में भी हारने वाले पदाधिकारियों को पदों से हटाया जाए। राव आफाक के साथ इस्तीफा देने वालों में अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल, यूथ कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, कांग्रेस सेवादल के जिला उपाध्यक्ष दिलशाद आदि ने इस्तीफे दे दिए। इस मौके पर तीर्थपाल रवि, राजेंद्र जाटव, संदीप गौड़ आदि मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: भाजपा में हर वार्ड के अध्यक्ष होंगे सदस्यता प्रभारी Dehradun News
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, दिशाहीन और महंगाई बढ़ाने वाला है आम बजटयह भी पढ़ें: सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं कार्यकर्ता: सीएम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।