ससुराल वाले कर रहे थे विवाहिता के अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी पुलिस ने अर्थी से उठाया शव
हरिद्वार में ससुराल वाले एक विवाहिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अर्थी से उठवा लिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 06 Mar 2018 05:05 PM (IST)
हरिद्वार, [जेएनएन]: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की विष्णुलोक कॉलोनी निवासी एक विवाहिता की जौलीग्रांट के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को घर लाकर विवाहिता के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी मायके वालों ने लखनऊ से पुलिस को फोन कर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को अर्थी से उठवा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मायके वाले लखनऊ से हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।
भेल पुनर्वासित विष्णुलोक कॉलोनी निवासी अमर सिंह की पत्नी डिंपल का जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने मायके में सूचना देकर विवाहिता के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। सोमवार शाम लखनऊ से मायके वालों ने पुलिस को फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है और आनन-आनन अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं।हत्या की बात सुनकर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिलमोहन बिष्ट टीम लेकर तुरंत कॉलोनी में पहुंचे। तब तक शव को अर्थी पर लिटाया जा चुका था। अचानक पुलिस को देखकर परिवार व आस-पास के लोग भी सकते में आ गए।
पुलिस ने मायके वालों की आशंका से उन्हें अवगत कराते हुए अर्थी से शव उठवा लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ससुराल वालों का कहना था कि विवाहिता को लकवा हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। कार्यवाहक कोतवाल दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि अमर सिंह व डिंपल की शादी चार साल पहले हुई थी। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मायके वालों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें: कोतवाल साहब, मेर पति को दूसरी महिला से बचा लो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।