एमबीबीएस के छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा-आइ लव यू मां-पापा, भाई का ध्यान रखना
एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस के एक छात्र ने हॉस्टल में ही फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 03 Mar 2020 08:50 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस के एक छात्र ने हॉस्टल में ही फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पंजाब के रहने वाले साहिब दीप सिंह (25 वर्ष) पुत्र इकबाल सिंह एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्र था। वह एम्स के ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे जब हॉस्टल के अन्य छात्र डिनर के लिए मेस में जा रहे थे, तो उन्होंने साहिब दीप को भी आवाज लगाई। मगर, उसके कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरा भीतर से बंद था। छात्रों ने दरवाजे के ऊपर लगे शीशे को तोड़कर किसी तरह दरवाजा खोला। साथियों ने साहिब दीप को फंदे से उतारा मगर, तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्स चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि हॉस्टल के अन्य छात्रों से भी इस मामले में पूछताछ की गई। छात्रों ने बताया कि हाल में ही साहिब दीप के पिता दुर्घटना में घायल हुए थे। तभी से वह मानसिक तनाव में था। रविवार को वह अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकला। सूचना पार मंगलवार सुबह साहिब दीप के स्वजन भी यहां पहुंच गये थे।
आइ लव यू मम्मी-पापा, भाई का ध्यान रखना एमबीबीएस के छात्र साहिब दीप सिंह के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह अपनी मौत का स्वयं जिम्मेदार है। उसकी मौत के बाद किसी को भी परेशान न किया जाए। साहिब दीप ने लिखा कि उसे जीवन में अच्छे दोस्त मिले, एम्स में भी उसे दोस्तों का अच्छा साथ मिला। अपनी मां और चचेरे भाई को संबोधित करते हुए साहिब दीप ने अपने छोटे भाई का ख्याल रखने की बात सुसाइड नोट में लिखी है। सुसाइड नोट के अंत में आइ लव यू मम्मी-पापा लिखा है।
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम के बाद छात्रा की मौत का मामला गहराया, पढ़िए पूरी खबरनर्सिंग छात्रा की हुई थी संदिग्ध मौत एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस के छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। एम्स ऋषिकेश के गर्ल्स हॉस्टल में इससे पूर्व 24 जून 2014 को नर्सिंग की छात्रा दिल्ली निवासी युक्ति छाबड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पहले इस मामले को भी आत्महत्या का मामला ही माना गया था। मगर,छात्रा के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। दिल्ली में भी छात्रा की मौत को लेकर खूब प्रदर्शन हुए थे।
यह भी पढ़ें: बीएससी की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।