Move to Jagran APP

आधी रात को बदमाश ने की एटीएम को तोड़ने की कोशिश, ऐसे बचा लाखों का कैश

पीएनबी के एटीएम में घुसकर एक बदमाश ने छैनी-हथौड़े से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 29 Aug 2019 07:10 AM (IST)
Hero Image
आधी रात को बदमाश ने की एटीएम को तोड़ने की कोशिश, ऐसे बचा लाखों का कैश
रुड़की, जेएनएन। देहरादून हाईवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में घुसकर एक बदमाश ने छैनी-हथौड़े से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। यही नहीं आरोपित ने एटीएम कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। एटीएम में लाखों रुपये का कैश था। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही आरोपित छैनी और हथौड़ा मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसएम कॉलेज के भवन में पंजाब नेशनल बैंक है। बैंक के साथ उसका एटीएम लगा है। मंगलवार रात करीब एक बजे एक बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए आया और एटीएम कैबिन में घुस गया। आरोपित ने एटीएम कैबिन के शटर को भी नीचे डाल दिया, जिसके बाद वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उसने बैग से छैनी-हथौड़ा निकाल कर एटीएम मशीन को तोड़ना शुरू कर दिया। 

आरोपित करीब 15 मिनट तक एटीएम मशीन पर प्रहार करता रहा। इस बीच देहरादून हाईवे पर गश्त कर रही चेतक पुलिस को एटीएम के अंदर से आवाज आई, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन इससे पहले ही बदमाश को भनक लग गई। पुलिसकर्मी के एटीएम के कैबिन में आने से पहले ही बदमाश छैनी और हथौड़ा वहां छोड़कर फरार हो गया। 

इस बीच चेतक पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली को दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर राजेश साह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाश की तलाश में घेराबंदी की। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि इस मामले में पीएनबी के प्रबंधक कैप्टन सरकार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बैंक की सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपित मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए वारदात करता दिख रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि एटीएम में लाखों रुपये का कैश था। बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चोरी के ट्रक समेत दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार होने में कामयाब

पुलिस की मुस्तैदी और बैंक की लापरवाही आई सामने

इस पूरे मामले में बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। देहरादून हाईवे पर बीएसएम कॉलेज के भवन में पीनएबी है। इसे बैंक प्रबंधन की लापरवाही ही कहा जाएगा कि बैंक और इसके साथ लगे एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। जबकि एटीएम में लाखों की रकम थी। सुरक्षाकर्मी नहीं होने के बावजूद भी एटीएम को पूरी रात खोलकर रखा गया था। अगर गंगनहर की चेतक पुलिस सतर्कता नहीं दिखाती तो आरोपित मंसूबों में कामयाब हो सकता था। पुलिस भी इसे बैंक प्रबंधन की लापरवाही मान रही है। पुलिस अब बैंक को इस बावत नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

पहले भी हो चुके हैं इस तरह के मामले

शहर और देहात में एटीएम में तोड़फोड़ के कई मामले हो चुके हैं। करीब डेढ़ साल पहले भी रुड़की टॉकिज तिराहे के पास स्थित एक बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया गया था। नारसन में भी बदमाशों ने एक बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर आगजनी का प्रयास किया था। कलियर में बदमाशों ने एक बैंक के एटीएम में आग लगाने का प्रयास किया था। इन तमाम घटनाओं के बावजूद बैंक अधिकारी कोई सबक लेने को तैयार नहीं हैं। शहर के अंदर भी कई बैंक और एटीएम में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं। 

यह भी पढ़ें: पूर्व सैन्यकर्मी के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।