लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 17 Sep 2019 06:17 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। मामला अनुसूचित जाति के युवक से जुड़ा हुआ होने के चलते भीम आर्मी के सदस्य भी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए। इसको लेकर पुलिस अधिकारी सतर्क रहे।
गंगनहर कोतवाली अंतर्गत सालियर गांव निवासी पोनीत (18 वर्ष) पुत्र जयपाल गांव के समीप स्थित एक प्लाइवुड कंपनी में काम करता था। पोनीत 15 सितंबर की शाम को घर से किसी काम से निकला था, लेकिन वह फिर घर वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गांव के बाहर स्थित तालाब से कुछ ग्रामीण अपने खेत में पानी दे रहे थे। उसी दौरान तालाब में एक शव दिखाई दिया।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान पोनीत के रुप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। परिजनों का कहना है कि गले पर निशान है, जिससे उन्होंने आशंका जताई है कि पोनीत की गला दबाकर हत्या की गई है। मामले की जानकारी पाकर भीम आर्मी के सदस्य भी वहां पहुंच गए। भीम आर्मी के सदस्यों के सिविल अस्पताल जाने से पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए। जिसके चलते अस्पताल में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी हत्या के बाद ही खुला बुआ के बेटे की हत्या का राज Dehradun Newsपरिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस से घटना पटाक्षेप किये जाने की मांग की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अलबत्ता उन्होंने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सारी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के चार भाई हैं। उससे बड़े तीन और छोटा एक भाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।