Move to Jagran APP

Mohammed Shami: परिवार संग कलियर शरीफ पहुंचे मोहम्मद शामी, दरगाह पर चढ़ाई चादर; देश की सुख-शांति की मांगी दुआ

Mohammed Shami तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी परिवार संग निजी दौरे पर कलियर दरगाह आए थे। उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन किया। मोहम्मद शमी के साथ दरगाह पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि शमी को देवभूमि से बेहद लगाव है। उन्होंने दरगाह में चादर चढ़ाकर देश की सुख-शांति की दुआ मांगी। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को देवभूमि से बेहद लगाव है।

By ankit yadav Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:27 AM (IST)
Hero Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कलियर दरगाह पहुंचकर चढ़ाई चादर
संवाद सूत्र, कलियर। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को परिवार के साथ कलियर दरगाह पहुंचे। उन्होंने दरगाह में चादर चढ़ाकर देश की सुख-शांति की दुआ मांगी। इस दौरान उनके साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी परिवार संग निजी दौरे पर कलियर दरगाह आए थे। उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन किया। मोहम्मद शमी के साथ दरगाह पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि शमी को देवभूमि से बेहद लगाव है।

View this post on Instagram

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान सज्जादानशीन परिवार के शाह यावर मियां साबरी, आरिफ मालिक, सबलू, अमजद मलिक, इसरार शरीफ, तजमीम मलिक, गोल्डन, सुहेल अली, दानिश अली, गुलफाम अली, जब्बार अली, अर्सलान, आफताब, पीरजी, राशिद अली, अकरम अली व इमरान अली समेत सैकड़ों प्रशंसक मौजूद रहे।

जब नैनीताल में शमी ने बचाई थी यात्री की जान

मोहम्मद शमी उत्तराखंड जाते रहते हैं। एक बार शमी ने हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की मदद की थी। निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नारायण नगर क्षेत्र में हुए कार हादसे को देख चोटिल पर्यटक की मदद में जुट गए थे। शमी ने अपनी कार रोककर घायल को खुद फर्स्ट एड देकर पुलिस की मदद से अस्पताल भी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ के लिए महंगा हो जाएगा हेली किराया, पहले 2750 रुपये में पहुंचते थे धाम; जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।