नौ बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति संग प्रेमिका को देख की पिटाई
पथरी क्षेत्र की एक बस्ती निवासी नौ बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं, लक्सर में पति संग दूसरी महिला को देख महिला का पारा चढ़ गया। उसने पति की प्रेमिका की धुनाई कर दी।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 11:15 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। पथरी क्षेत्र की एक बस्ती निवासी नौ बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं, लक्सर में पति संग दूसरी महिला को देख महिला का पारा चढ़ गया। उसने पति की प्रेमिका की धुनाई कर दी।
फेरूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक बस्ती निवासी व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि पत्नी कुछ दिन पहले शादी समारोह में देहरादून गई थी, लेकिन वह लौटी नहीं। रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर पूछताछ करने पर पता चला कि पत्नी रायपुर देहरादून के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई है। देहरादून में ही बिरादरी की पंचायत कर पत्नी को ले जाने वाले व्यक्ति को बिरादरी से अलग करने व पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। फेरुपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा, धुनाईलक्सर क्षेत्र में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहे एक युवक को उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला ने प्रेमिका की धुनाई कर दी तथा पति को भी जमकर खरीखोटी सुनाई। बाद में आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया।
नगर के सोसायटी मार्ग पर एक युवक पत्नी के साथ रहता है। बताया गया कि युवक का पड़ोस की ही एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला व युवक दोनों शादीशुदा होने के बावजूद भी अक्सर मिलते-जुलते रहते थे। युवक की पत्नी को दवाई लेने के लिए रूड़की जाना था। युवक की पत्नी ट्रेन से रूड़की जाने के लिए घर से निकल गयी। इसी बीच मौका पाकर युवक ने प्रेमिका को घर पर ही बुला लिया तथा उसके साथ रंगरलियां मनाने लगा।
उधर, युवक की पत्नी जब रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब तक ट्रेन वहां से निकल चुकी थी। इस पर महिला घर लौट आई। पति के साथ दूसरी महिला को रंगरेलियां मनाते देख वह पति पर बिगड़ पड़ी। महिला की पिटाई करने लगी। बीच बचाव करने का प्रयास कर रहे पति को भी महिला ने थप्पड़ जड़ दिए।यह भी पढ़ें: 20 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, उसके साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: मोती हत्याकांड: हत्यारोपितों की पैरवी करने वालों का होगा बहिष्कारयह भी पढ़ें: पिता-पुत्र को गोली मारने का मामला, मुजफ्फरनगर के संदिग्ध हिरासत में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।