विधायकों के बागी होने से आहत एनडी, सभी को मिलजुल कर विकास करने की दी नसीहत
उत्तराखंड में कांग्रेस के नौ विधायकों के बागी होने से सरकार पर उपजे संकट से पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी बेहद आहत दिखे। उन्होंने निवर्तमान मुख्यमंत्री व बागी विधायकों को मिलजुल कर विकास करने की नसीहत दी।
हरिद्वार। उत्तराखंड में कांग्रेस के नौ विधायकों के बागी होने से सरकार पर उपजे संकट से पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी बेहद आहत दिखे। उन्होंने निवर्तमान मुख्यमंत्री व बागी विधायकों को मिलजुल कर विकास करने की नसीहत दी। उन्होंने पूरे घटनाक्रम से सरकार के अल्पमत में आने के सवाल पर हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार करने की बात कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता पं. नारायण दत्त तिवारी राज्य के हालिया राजनैतिक घटनाक्रम से खुश नहीं हैं। कहा कि बागी हुए विधायक भी यह कहते हैं कि वह कांग्रेस में हैं। मेरी उनको सलाह है कि उत्तराखंड के विकास के लिए मिलजुल कर रहें। वह निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी सबको साथ लेकर चलने की नसीहत देने से नहीं चूके।
उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर काम करें, यही उत्तराखंड के लिए बेहतर होगा। अनेक को एक होकर ही काम करने से ही राज्य का विकास होगा। सरकार के अल्पमत में आने के बाद बन-बिगड़ रहे सियासी हालात पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए एनडी ने कहा कि अब मामला हाईकोर्ट में चला गया है, लिहाजा कोर्ट का निर्णय आने तक सभी को इंतजार करना होगा।
शहर के भगत सिंह चौक स्थित जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र की कार्यकारिणी की घोषणा के लिए एनडी तिवारी शनिवार को हरिद्वार पहुंचे थे। तिवारी ने कहा कि सभी से विचार-विमर्श के बाद रविवार को कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।
रोहित शेखर के लिए दिखे फिक्रमंद
बेबाकी से अपनी बात कहने में महारत रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी एक ओर राजनैतिक हालात पर नपे-तुले शब्दों में बोले तो अपनी राजनैतिक विरासत जैविक पुत्र रोहित शेखर को सौंपने के मामले में खुलकर बोले। एनडी ने कहा कि जहां से लोगों का अधिक समर्थन मिलेगा, वहां से रोहित को चुनाव लड़वाएंगे। यह पूछे जाने पर कि रोहित के लिए उन्होंने राज्य की किस विधानसभा सीट को चुना है, जवाब में कहा कि जहां से भी टिकट मिलेगा चुनाव लड़वाएंगे। इस दौरान उनकी पत्नी उज्ज्वला भी थीं।
पढ़ें:-मोदीजी ने मेरा सिर कलम कर दिया : हरीश रावत