हरिद्वार में दबिश के दौरान छत से कूदे गुजरात के प्रेमी की हुई मौत
गुजरात पुलिस की दबिश पड़ने पर हरिद्वार में एक प्रेमी ने आश्रम की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 30 Apr 2019 08:02 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। गुजरात पुलिस की दबिश पड़ने पर प्रेमी ने आश्रम की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका व एक अन्य किशोरी के साथ हरिद्वार आया था। देर रात तक गुजरात पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी।
पुलिस के मुताबिक, गुजरात के द्वारिका जिला देवभूमि से एक युवक तीन दिन पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका व एक अन्य किशोरी के साथ फरार होकर हरिद्वार आ गया था। तीनों ने हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर स्थित चिंतामणि आश्रम में कमरा लिया था। गुजरात पुलिस और दोनों किशोरियों के परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। युवक की मोबाइल लोकेशन हरिद्वार आने पर गुजरात पुलिस की एक टीम सोमवार की रात हरिद्वार पहुंची थी।यहां हरिद्वार कोतवाली की पुलिस टीम को साथ लेकर गुजरात पुलिस ने चिंतामणि आश्रम में दबिश दी। उसी दौरान प्रेमी मुरब्बा (28 वर्ष) पुलिस से छूटकर छत की तरफ भाग निकला और तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक पुलिस तीसरी मंजिल से नीचे पहुंची, खून में लथपथ युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों किशोरियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों किशोरियां नाबालिग हैं। मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।गुजरात पुलिस पर दर्ज होगा कस्टोडियन डेथ का मुकदमा
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि गुजरात के देवभूमि द्वारिका जिले के गांव नरसिंह टेकरी निवासी मुनमुभा (28 वर्ष) पुत्र देवेंद्र गौतम अपनी नाबालिग प्रेमिका व एक अन्य किशोरी को लेकर आठ अप्रैल को हरिद्वार आया था। एक किशोरी के पिता व मामा के साथ गुजरात पुलिस का एक हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल उनकी तलाश में तीन दिन से डेरा डाले हुए थे। सोमवार रात मुनमुभा ने छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सीओ का कहना है कि चूंकि युवक की मौत गुजरात पुलिस की कस्टडी में हुई है, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।यह भी पढ़ें: यहां पंचायत ने दस जूते मारकर निपटाया छेड़छाड़ का मामला, जानिएयह भी पढ़ें: रुड़की में शादी का झांसा देकर रिसर्च फैलो से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।