हरिद्वार में एक युवक ने पत्नी को मोबाइल पर लिखकर भेजा तीन तलाक
एक व्यक्ति अपनी पत्नी को मोबाइल पर मैसेज में तलाक लिखकर भेज दिया। साथ ही उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 07 Nov 2019 05:58 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। पथरी क्षेत्र के धनपुरा निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी को मोबाइल पर मैसेज में तलाक लिखकर भेज दिया। साथ ही, उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया। पीडि़ता ने एसएसपी से मिलकर पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। एसएसपी ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को पूरे मामले की जांच कर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मैदानियान निवासी फिरदौस की शादी पथरी के गांव धनपुरा निवासी जाहिद के साथ हुई थी। परिजनों ने काफी दान-दहेज दिया था। आरोप है कि पति ने पत्नी की पिटाई की और घर से निकाल दिया, लेकिन समाज व रिश्तेदारों ने समझा बुझाकर फिरदौस को उसकी ससुराल भेज दिया। इसके बावजूद पति का व्यवहार नहीं बदला। वह आए दिन उसकी गलत तरीके से आरोप लगाकर मारपीट करता रहा। कुछ दिन पहले उसने फिर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। पति जाहिद ने उसके बाद पत्नी के मोबाइल पर मैसज भेज दिया कि उसने फिरदौस को तलाक दे दिया है।
यह भी पढ़ें: पति और सास पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा Dehradun Newsपीड़िता अपने भाई मंसूर व परिजनों के साथ एसएसपी के पास पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत देते हुए तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। एसएसपी ने कोतवाल योगेश सिंह देव को निर्देश दिए हैं कि जांच कर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।