पतंजलि के साथ मिलकर जैविक कृषि के क्षेत्र में करेंगे बड़ा कार्य : जोशी
जागरण संवाददाता हरिद्वार कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आचार्य बालकृष्ण और कृषि विभाग के वरि
By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Apr 2022 08:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आचार्य बालकृष्ण और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कृषि संबंधी समस्याओं और उनके समाधान में पतंजलि की भूमिका व सहयोग पर चर्चा की। बैठक में जैविक कृषि को बढ़ाने पर जोर दिया गया। कृषि मंत्री ने इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को 100 दिन में अपनी वर्क रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जैविक कृषि के क्षेत्र में हमने काफी कार्य किया। लेकिन, उत्तराखंड में अभी और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पतंजलि जैविक प्रमाणीकरण के लिए मान्यता प्राप्त है। पहली ऐसी संस्था है जिसने जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। आचार्य ने कहा कि ज्यादा उत्पादन के लालच में किसान परंपरागत कृषि को छोड़कर रसायनों की ओर चला गया। कहीं-कहीं इसका लाभ भी हुआ। लेकिन, फसलवार रसायनिक उर्वरक की सही मात्र की जानकारी तथा प्रशिक्षण के अभाव में इसने जहर का रूप ले लिया। आचार्य ने कहा कि किसानों की मानसिकता बन गयी है कि यूरिया डालना छोड़ दिया तो खेती नष्ट हो जाएगी। रसायनों का स्प्रे करना छोड़ दिया तो कीट फसलों को खराब कर देंगे। उन्होंने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश में कीटनाशकों को दवा के नाम से संबोधित ना किया जाए। साथ ही उत्तराखंड जैविक कृषि का प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बने। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि की ओर से डिजिटल कृषि के क्षेत्र में कई अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। हमने हरित क्रांति एप के माध्यम से प्रत्येक खेत की जीयो-मैपिग तथा जीयो-टैगिग की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में यथोचित सुधार के लिए हमें आचार्य के अनुभव तथा पतंजलि के गहन अध्ययन का लाभ लेना चाहिए। हमें पतंजलि के साथ मिलकर उत्तराखंड में कृषि विकास तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कुछ बड़े कार्य करने हैं। उत्पादकता के साथ-साथ हमें किसानों के लिए जैविक उत्पाद का बड़ा बाजार विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड कृषि में नंबर वन बने तथा जो लोग रोजगार के लिए बाहर पलायन करते हैं वो कहें कि वह पहाड़ पर जाकर खेती करेंगे। इस मौके पर पतंजलि अनुसंधान संस्थान की विज्ञानी वेदप्रिया आर्य ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पतंजलि की ओर से कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को मंत्री के सामने प्रस्तुत किया।
बैठक में योगगुरु बाबा रामदेव, कृषि निदेशक गौरीशंकर, उद्यान निदेशक डा. एचएस बावेजा, मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार विजय देवराड़ी, उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के एमडी विनय भारती, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश सिंह, डीडीओ वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। मोरारी बापू का आशीर्वाद लिया
हरिद्वार : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पतंजलि योगपीठ में मानस गुरुकुल विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। ध्यान मग्न होकर कथा का श्रवण किया। कथा विश्राम के बाद आरती की। साथ ही मोरारी बापू से शिष्टाचार भेंट कर उनका व अन्य संतों का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व राम कथा वाचन कार्यक्रम में सत्य की महिमा का बखान करते हुए मोरारी बापू ने कहा कि सत्य हमेशा प्रतापी और तेजस्वी होता है। कहा कि उपदेश से ज्यादा प्रभाव जो हम चरितार्थ करके दिखाते हैं उसका पड़ता है। योग और आयुर्वेद की प्रशंसा करते हुए मोरारी बापू ने कहा कि इसके माध्यम से प्रत्येक रोग का निदान किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।