Uttarakhand: घर में चल रहे पीजी को लेकर भड़का लोगों का गुस्सा, 40 युवकों ने किया कुछ ऐसा कि जमकर हुआ हंगामा
Uttarakhand Crime उत्तराखंड के रुड़की में एक घर में चल रहे पीजी को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। आरोप है कि पीजी में रहने वाले 40 युवकों के कारण गली की महिलाओं और युवतियों को परेशानी हो रही है। बुधवार रात को युवकों ने पीजी में हंगामा किया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और युवकों को चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, रुड़की। Uttarakhand Crime: रामनगर स्थित एक मकान में चल रहे पीजी (पेइंग गेस्ट) को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने आरोप लगाया कि एक मकान में चल रहे पीजी में रहने वाले काफी युवकों के बर्ताव से गली की युवती और महिलाओं को परेशानी हो रही है। इसे लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस अब इन सभी युवकों को अपनी हद में रहने की चेतावनी दी है। पुलिस अब इन सभी का सत्यापन करेगी।
यह भी पढ़ें- Weather Update: कमजोर चक्रवात के असर से उत्तराखंड से ठंड गायब, दिवाली के बाद ही बदलेगा मौसम
रहते हैं करीब 40 युवक
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर की एक गली में एक व्यक्ति ने अपना मकान को पीजी बना रखा है। इसमें करीब 40 युवक रहते हैं। लोगों का आरोप है कि पीजी में रहने वाले युवक वहां से आने जाने वाली युवती और महिलाओं को घूरते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
हंगामा करते देख लोगों का गुस्सा भड़का
कई बार पीजी संचालक को इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन वह मनाने को तैयार नहीं हुआ। जिससे लोगों में आक्रोश है। बुधवार की रात को युवकों ने पीजी में किसी बात को लेकर जमकर हंगामा किया। युवकों को हंगामा करते देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी।युवकों को अपनी हद में रहने के लिए कहा
सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। साथ ही पुलिस ने मकान में पीजी का संचालन कर रहे व्यक्ति से बातचीत की। पुलिस ने पीजी में रहने वाले युवकों को अपनी हद में रहने के लिए कहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि युवकों के सत्यापन किये जाएंगे। साथ ही इस तरह की हरकत फिर से करने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।