Move to Jagran APP

लड्डू में चर्बी की मिलावट पर भड़का संत समाज, केंद्र सरकार से जांच की मांग

तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी मिलाए जाने की घटना से हिंदू संत समाज में भारी आक्रोश है। संतों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि भगवान के प्रसाद में पशु चर्बी मिलाए जाने से करोड़ों हिंदुओं की आस्था को गहरा धक्का लगा है।

By Mehtab alam Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 24 Sep 2024 09:04 AM (IST)
Hero Image
लड्डू में चर्बी मिलावट पर भड़का संत समाज, कार्रवाई की मांग
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान को चढ़ने वाले प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी मिलाए जाने की घटना पर संत समाज में आक्रोश है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाई है।

भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि भगवान के प्रसाद में पशु चर्बी मिलाए जाने से करोड़ों हिंदुओं की आस्था को गहरा धक्का लगा है। हिंदू आस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रसाद में मिलावट करने जैसा घिनोना कार्य करने वालो को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

केंद्र सरकार से जांच की मांग

स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए। अग्नि अखाड़े के सचिव श्रीमहंत साधनानंद ने कहा कि प्रसाद में पशु चर्बी मिलाकर सनातन धर्म संस्कृति पर आघात करने के षड्यंत्र की गहन जांच होनी चाहिए। दोषियों के चेहरे सामने लाए जाएं और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को आघात पहुंचाए जाने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे हैं, लेकिन संत समाज ऐसे मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगा। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी ने कहा कि भगवान के प्रसाद में पशु चर्बी मिलाने का महापाप करने वालों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सनातन धर्म संस्कृति पर कुठाराघात करने का साहस न कर सके।

इसे भी पढ़ें: बदरी-केदार मंदिर में भोग और प्रसाद की गुणवत्ता पर रखी जाएगी सतर्क नजर, तिरुपति की घटना के बाद निर्णय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।